Menu Close

‘गांधी हत्या के प्रकरण की पुनः जांच होनी चाहिए’ – डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी

डॉ. स्वामी द्वारा उपस्थित किए गए प्रश्‍नों की जांच केंद्र सरकार को करनी चाहिए, ऐसी सरकार से मांग करें । – हिन्दूजागृति

मुंबई – नथुराम गोडसे की पुण्यतिथि यहां पनवेल में रविवार को मनाई गई। इस दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने इसका विरोध किया। इस पुण्यतिथि कार्यक्रम का अायोजन महाराणा प्रताप बटालियन इस हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन ने किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध और टकराव की आशंका के चलते भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई।

इस बीच, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि, गांधीजी की हत्या के मामले की फिर जांच होनी चाहिए। स्वामी ने कहा, “गांधी की हत्या के मामले की जांच में कुछ बातें आपस में मेल नहीं खातीं। छायाचित्रों से लगता है कि गांधी को चार गोलिया लगी थीं। न्यायालय में सुनवाई के समय तीन गोलियां लगने की बात कही गई। जबकि गोडसे ने कहा था कि, उसने केवल दो गोलियां चलाईं।”

डॉ. स्वामी ने आगे कहा की, गांधी पर मेड इन इटली के बैरेटा पिस्टल’ से गोलियां चलाई गईं। ये पिस्टल उस समय में केवल अंग्रेज सैनिक उपयोग करते थे।

स्वामी ने ये प्रश्‍न भी उठाया कि, गांधी को गोलियां लगने के बहुत समय पश्‍चात चिकित्सालय क्यों ले जाया गया? उनका शवविच्छेदन क्यों नहीं किया गया ?

स्त्रोत : लेजन्ड न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *