Menu Close

७वीं सदी का इस्लाम २१वीं सदी में देखने को मिल रहा है – तसलीमा नसरीन

नई दिल्ली – प्रसिद्ध लेखिका तसलीमा नसरीनने ट्वीट कर पैरिस में हुए आक्रमण की अालोचना की है। ट्वीट में उन्होंने कहा की, ‘७ वीं सदी का इस्लाम २१ वीं सदी में देखने को मिल रहा है। बता दे की, पैरिस आक्रमण का दायित्व इस्लामी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने लिया है।’

एक अन्य ट्‍वीट में उन्होंने लिखा है कि, इस्लाम के नाम पर बच्चों का ब्रेन वॉश बंद होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि, बच्चों को मदरसा और मस्जिद भी नहीं भेजना चाहिए। तसलीमा ने इंटरनेट पर इस्लामी साइट्‍स को भी बंद करने की वकालत की है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि, पश्चिम आतंकी संगठनों को जड़ से खत्म कर सकता है पर पता नहीं क्यों उन्हें जीवित रखा हुआ है। उन्होंने नसीहत भरे ट्वीट में कहा कि, जर्मनी को भी इस तरह के हमले का सामना करना पड सकता है।

स्त्रोत : हिन्दी वेबदुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *