Menu Close

सीरियाई शरणार्थियों पर पेरिस हमले के कारण अमेरिकी राज्‍यों ने प्रतिबंध लगाया

Syrian_refugees_800x600

फ्रांस की राजधानी पेरिस पर हुए आतंकी हमलों का साइड इफेक्ट मासूम और परेशान शरणार्थियों पर भी पडा है, जहां पहले कई देशों ने शरणार्थियों के लिए अपने द्वार खोलने का निर्णय किया था, वहीं पेरिस हमले के बाद से अब कई अमेरिकन राज्यों ने शरणार्थियों के अपने देश में घुसने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है|

हाल ही में जब तुर्की के समुद्री तट पर एक अय्लान कुर्दी नामक सीरियन मासूम बच्चे का शव मिला तो पूरी दुनिया में शरणार्थियों के पक्ष में आवाजें उठीं, सीरिया में बढ़ते संकट के बाद जहां कई सीरियन निवासी शरण के लिए पश्चिमी देशों में जा रहे थे वहीं आस्ट्रिया, हंगरी, जर्मनी, ब्रिटेन सहित कई यूरोपीय देशो ने कुछ शरणार्थियों को अपने देश में शरण देने का फैसला किया था, उसी कड़ी में कई अमेरिकन राज्यों ने भी फैसला लिया अथा कि वो भी कुछ शरणार्थियों को शरण देने को तैयार है|

लेकिन पेरिस हमले के बाद से पूरी दुनिया में माहौल बदल गया है, अब पश्चिमी देशों को लग रहा है कि शरणार्थी उनके लिए संकट बन सकते हैं, क्योंकि पेरिस हमले को लेकर शरणार्थी एंगल से भी जांच कि जा रही है और ढूंढा जा रहा है कि कहीं इस हमले में किसी शरणार्थी का तो हाथ नही था|

अमेरिका में रिपब्लिकन प्रत्याशी ने भी राष्ट्रपति बराक ओबामा से सीरिया के करीब दस हजार शरणार्थियों को शरण न देने की अपील की है। इसके अलावा कई और नेताओं ने भी ओबामा के समक्ष ऐसी ही मंशा का इजहार किया है। हालांकि अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने साफ कहा है कि वह इस संबंध में पुरानी पॉलिसी को ही अपनाएगा।

अमरीकन स्टेट डिपार्टमेंट का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति यह पहले ही साफ कर चुके हैं कि आतंकवाद की मार झेल रहे सीरियाई शरणार्थियों को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर रिपब्लिकन नेताओं का मानना है कि यह शरणार्थी अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

जिन अमरीकन राज्याें ने सीरियाई शरणार्थियों को शरण देने से इंकार किया है उसमें साउथ कैरोलिना, ओक्लाहोगा, इदाहो, मेने, नेबारस्का, टेक्सास, अरकानसस, एरिजोना, इंडियाना, लुजियाना, मिसीसिपी, मैसाचुसेट्स, ओहियो, नॉर्थ कैरोलिना, विस्कोनसिस, जियोर्जिया और एलिनोएस राज्य शामिल हैं। इसके अलावा अलबामा और न्यू हैंपशायर के गवर्नर ने भी इस मुद्दे पर अन्य राज्यों का साथ देने का ऐलान दिया है।

स्त्रोत : रिवोल्ट प्रेस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *