Menu Close

सऊदी अरब में नौकरी कर रहीं भारतीय महिलाआेेंं पर अब भी अमानवीय अत्याचार जारी !

इन अत्याचारों के पीछे कहीं जिहादी मानसिकता तो नहीं, इस की जांच करने की केंद्रसरकार से मांग करो । ऐसे अत्याचार रोकने के लिए भारत सरकार को भारतीयों के अरब देशों में नौकर के रूप में काम करने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए । – हिन्दूजागृति

पिछले कुछ दिनों से भारत से सऊदी अरब में नौकरी करने गई महिलाआें पर सऊदी नियोक्ताओं द्वारा (मालिकों द्वारा) अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं ।

प्राप्त जानकारियों के अनुसार सऊदी अरब में ५५ वर्षीय राजलक्ष्मी नामक भारतीय महिला, एक घरेलू सहायिका है । उसके सऊदी नियोक्ता ने उसपर अमानवीय अत्याचार किए । आठ महीने नौकरी करने के पश्‍चात भी उसे मात्र १५ रुपए ही दिए । अत्याचारों से त्रस्त होकर राजलक्ष्मी अपने सऊदी नियोक्ता के घर से भाग निकली थीं, परंतु पासपोर्ट और यात्रा के लिए आवश्यक कागदपत्र न होने के कारण सऊदी पुलिस ने १३ नवंबर को उसे पकड़ लिया । इसकी जानकारी मिलते ही तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहने वाली राजलक्ष्मी की बेटी ने मां को छुड़ाने और भारत वापस लाने के लिए सरकार से तत्काल सहायता मांगी है।

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही सऊदी अरब में नौकरानी का काम करनेवाली एक अन्य भारतीय महिला कस्तूरी मुनिरत्नम का सऊदी नियोक्ता ने दाहिना हाथ काट डाला था ।

स्त्रोत : रिवोल्ट प्रेस

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *