Menu Close

फेसबूक पर पैरिस आक्रमण का समर्थन करनेवाला युवक गिरफ्तार

लंदन : ब्रिटेन में २१ वर्षीय युवक को कथित रूप से पैरिस में हुए इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी हमलोंका समर्थन करनेवाला संदेश पोस्ट करने और आतंकी संगठन का अगला निशाना मैनचेस्टर होने की चेतावनी देने के आरोप में बन्दी बनाया है।

फेसबूक पर रविवार को यह पोस्ट करीब ४५ मिनट तक रही और अन्य लोगोंकी कटु आलोचना के बाद उसे हटाया गया। ‘द मिरर’ के समाचार के अनुसार, वेस्ट यॉर्कशर निवासी २१ वर्षीय टोडमॉर्डन को सोमवार को बन्दी बनाया गया और उसे नस्लीय घृणा फैलाने के संदेह में पुलिस कोठरी में रखा गया है।

पोस्ट में लिखा था कि, मेरे भाइयोंने पैरिस में सही किया। अब हमने साबित कर दिया है कि हमारी हत्याओं में थोडी बुद्धि, योजना आ गई है।

लोगोंको यह अनुभव होना शुरू हो गया है कि, हम ऐसी ताकत हैं जिनके साथ जुड़ा जा सकता है। हम इस्लामिक स्टेट हैं, अब यह हमारा वक्त है। अपनी आंखें मैनचेस्टर की ओर रखो… आरआईपी जिहादी जॉन। फेसबुक के अन्य उपभोक्ता ने उसकी जमकर आलोचना की और इसकी सूचना पुलिस को दी।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *