Menu Close

हिन्दू समाज में ‘गांधीवाद’ का बीज नष्ट कर, यदि ‘हिन्दुत्ववाद’ का बीज बोया गया, तो ही ‘अखंड भारत’ की स्थापना होगी ! – श्री. राकेश हिन्दुस्थानी

महाराष्ट्र के ठाणे में ‘नथुराम गोडसे बलिदान’ दिवस संपन्न !

ठाणे (महाराष्ट्र) : हर एक हिन्दू को राष्ट्र एवं धर्माभिमान को संजोना ही चाहिए। अखंड ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु हिन्दू राजसत्ता प्राप्त करना हिन्दुओंका जन्मसिद्ध अधिकार है। वीरगति प्राप्त नथुराम गोडसे देश की एकात्मता एवं अखंडता को संजोए रखने हेतु प्रदर्शन, फेरी, निवेदन एवं उपोषण इत्यादि पर्याय चुन कर सक्रिय हुए; परंतु उसका कोई परिणाम न होने के कारण उन्होंने गांधीजी की हत्या की।

पंडित नथुरामजी गोडसे ने गांधीजी की हत्या क्यों की, इसके पीछे की उनकी भूमिका एवं भावना के विषय में सत्य विश्व के समक्ष आना ही चाहिए। इन वीरगति प्राप्त शहीदोंका बलिदान व्यर्थ न जाने हेतु हमें बलिदान दिवस मनाना ही चाहिए।

हिन्दू समाज में ‘गांधीवाद’ का बीज नष्ट कर ‘सावरकरवाद अर्थात हिन्दुत्ववाद’ का बीज बोया, तो ही ‘अखंड भारत’ की स्थापना होगी, हिन्दू महासभा महाराष्ट्र युवा प्रभारी श्री. राकेश हिन्दुस्थानीद्वारा ऐसा प्रतिपादित किया गया।

१५ नवंबर को यहां के श्रीशिवमंदिर के मैदान में १५ हिन्दू महासभा की ओर से वीरगति प्राप्त नथुराम गोडसे बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे।

श्री. राकेश हिन्दुस्थानी

श्री. हिन्दुस्थानी ने आगे कहा…

१. देश में देव, धर्म, संत एवं महापुरुषोंकी विडंबना, धर्मपरिवर्तन, लवजिहाद, घुसपैठ, हिन्दू कार्यकर्ताओंकी हत्या, साध्वी प्रज्ञा सिंह एवं धनंजय देसाई समान हिन्दुत्वनिष्ठोंको ‘कारागृह’ ! ऐसे अनेक समस्याओंसे देश में अस्थिरता आई है। उनका उच्चाटन करने हेतु हम में से हर एक को धर्मशिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा करनी ही चाहिए।

२. आज गोडसे तथा आपटे के बलिदान दिवस को प्रशासनद्वारा अनुमति अस्वीकार करने पर भी हम यह कार्यक्रम कर रहे हैं, यही वास्तव में देशभक्त शहीदोंका सम्मान है ! आज महाराष्ट्र के सभी जिलों में ‘नथुराम गोडसे प्रतिमा पूजन’ एवं ‘उनके अंतिम इच्छापत्र’ का सामूहिक पठन हो रहा है, अर्थात यह अखंड हिन्दू राष्ट्र की सुबह होने के ही संकेत ही हैं !

३. राणाप्रताप, श्रीशिवप्रभु तथा गुरुगोंविद सिंहद्वारा देखे गए अखंड ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने के सपने हेतू ही शहीद (वीरगति प्राप्त) पंडित नथुराम गोडसे एवं आपटेद्वारा बलिदान किया गया है।

शहीद (वीरगति प्राप्त) ‘नथुराम गोडसे की अंतिम इच्छापत्र’ का पठन हिन्दू महासभा के ठाणे युवा प्रभारी श्री. मनोज सुर्वेद्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में शिवसेना-युवासेना के श्री. कमलेश जोशी, हिन्दू सेना के श्री. संतोष यादव, विहिंप-बजरंग दल के श्री. अमित मिश्रा तथा श्री. राजेश मूर्ति, श्री. अरुण केणी, श्री. राम मसुरकर, श्री. राजू राणे आदि हिन्दू महासभा ठाणे के युवा सदस्य उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *