Menu Close

केरल में अब ‘रामायण मास’ के आधार पर ‘बाइबिल पठन मास’ होगा !

  • कहीं ऐसा तो नहीं कि यह हिन्दुओंका धर्मपरिवर्तन करने हेतु ही कपटी ईसाईयोंद्वारा षडयंत्र रचा गया हो ?

  • अपने साथ धोखेबाजी न हो, इसलिए हिन्दुओंको सतर्क रहने की आवश्यकता है !

कोची (केरल) : गरीब एवं अज्ञानी हिन्दुओंको फंसा कर ईसाई धर्म में धर्मपरिवर्तन करने हेतु ईसाई मिशनरी निरंतर हिन्दू धर्म की परंपराएं तथा धर्मग्रंथोंकी नकल करते रहते हैं !

कार्तिक माह में केरल राज्य में हिन्दू रामायण का पारायण कर ‘रामायण माह’ मनाते हैं। इसी आधार पर केरल राज्य की ‘बाइबिल कमिशन’ नामक संस्थाद्वारा दिसंबर माह में ‘बाइबल पठन माह’ मनाने का निर्णय लिया गया है !

इस विषय में जानकारी देते हुए फादर वर्गीस वालीकत्तू ने कहा कि केरल कैथोलिक बिशप कौन्सिलद्वारा इस वर्ष से यह उपक्रम हाथ में लिया गया है। दिसंबर में येशु का जन्म हुआ। इसलिए यह उपक्रम हाथ में लिया गया है।

क्या रामायण मास के आधार पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ? उनसे ऐसा पूछा जाने पर उन्होंने ‘हां’ कहा !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात   

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *