Menu Close

कर्नाटक में विहिंप के जिला संयोजक सचिव कुटप्पा की मृत्यु के लिए कारणभूत लोगोंपर निवेदनद्वारा कठोर कार्यवाही की मांग

महाराष्ट्र के सातारा स्थित हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा कर्नाटक की घटना का तीव्र निषेध

सातारा के जिलाधिकारी को निवेदन देते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

सातारा (महाराष्ट्र) : कर्नाटक के कोडगु में टीपू सुलतान जयंती के विरुद्ध विश्व हिन्दू परिषदद्वारा आंदोलन किया गया था। आंदोलनकारियोंको तितर-बितर करने हेतु पुलिसद्वारा अश्रुगैस छोडा गया तथा लाठीप्रहार भी किया गया।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला संयोजक सचिव कुटप्पा की मृत्यु हो गई। यहां के विश्व हिन्दू परिषद एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा इस घटना पर तीव्र निषेध व्यक्त किया गया।

इस समय जिलाधिकारी श्री. अश्विन मुग्दल को भारत के प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृहमंत्री के नाम पर एक निवेदन दिया गया, जिस में मृत्यु के लिए उत्तरदायी लोगोंपर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के नगरमंत्री श्री. जितेंद्र वाडकर, श्री. मुकुंदराव पंडित, बजरंग दल के जिलाप्रमुख श्री. रविकुमार कोठाळे, हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष श्री. दत्ता सणस, कार्यकारिणी सदस्य श्री. उमेश गांधी, श्री. विनायक पतंगे, वीरशैव लिंगाइत समाज के युवा जिलाध्यक्ष श्री. सिद्धराज शेटे, हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दू विधिज्ञ परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

क्षणिका

इस अवसर पर साधारण वेश में जिला विशेष शाखा, स्थानीय अपराध अन्वेषण शाखा एवं नगर पुलिस थाने का एकेक पुलिस कर्मचारी नियुक्त किया गया था।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *