Menu Close

हिन्दू भगवानों सहित लगभग 50 नाम सऊदी अरब में प्रतिबंधित किये गये

धरती के सबसे निरंकुश देश के तौर पर दुनिया में पहचाने जाने वाले सऊदी अरब से जुड़ा एक और मामला प्रकाश में आया है। भगवान राम सहित लगभग 50 नामों पर सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने बैन लगा दिया है अर्थात अगर आप सऊदी अरब में रहते हैं तो आप अपने बच्चो के ये नाम नहीं रख सकते।

प्राप्त जानकारियों के अनुसार सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताकर कई नामों को सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने प्रतिबंधित कर दिया है।

जहां सऊदी सम्प्रदाय से जुड़े कई नामों पर रोक लगाई गयी है वहीं भारत में प्रयोग किये जाने वाले राम। माया और मल्लिका जैसे अन्य नामों पर भी रोक लगा दी गयी है।

बड़ी संख्या में भारतीय भी सउदी अरब में रहते हैं। जिनकी जनसंख्या लगभग सात प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार 2013 में सऊदी अरब में रहने वाले भारतीयों की तादाद साढे 24 लाख के आसपास थी जो लगातार तेजी से बढ़ ही रही है।

सऊदी अरब में प्रतिबंधित किये गये इन नामों की एक लिस्ट इंग्लैण्ड में प्रसारित हुयी थी जिनमें न ही मात्र सऊदी व भारतीय नामों को ही प्रतिबंधित किया गया है बल्कि इस लिस्ट में कई बेहद आम इंग्लिश नामों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

सऊदी अरब गृह मंत्रालय ने प्रतिबंधित किये गये नामों के समर्थन में तर्क दिया है कि ये नाम धार्मिक संवेदनाओं को आहत करते हैं और जहां कुछ राजपरिवार से जुडे हुए हैं वहीं काफी गैर-इस्लामी मूल के हैं।

आइये जानते हैं सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने कौन कौन से नामों पर प्रतिबंध लगा दिया है :-
1-मलाक (फरिश्ता), 2-अब्दुल आती,  3-अब्दुल नासेर, 4-अब्दुल मुस्लेह, 5-बेन्यामिन, 6-नरिस,

7-यारा, 8-सित्व, 9-लोलैंड,10-तिलज, 11-बराह, 12-बार,13-अब्दुल नबी, 14-अब्दुल रसूल,15-सुमुव,

16-अल ममलका, 17-मल्लिका, 18-ममलाका, 19-तबराक, 20-नारदीन, 21-सैंड,22-रामा,

23-मलिने,24-इलेन, 25-इनाह, 26-मलिकतिना, 27-माया, 28-लिंड, 29-रैंडा, 30-बसमाला,

31-जिब्रील, 32-अब्दुल मुईन, 33-अबरार, 34-इमान, 35-बायन, 36-बसील, 37-वरीलम,

38-नबी, 39-नबीया, 40-आमिर, 41-तलाइन, 42-अराम, 43-नरीज, 44-रीटल,

45-एलिस, 46-लॉरीन,47-खिब्रैल, 48-लॉरन

स्त्रोत : रिवोल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *