Menu Close

जी-20 के कुछ देशों समेत 40 मुल्क कर रहे हैं IS की मदद : पुतिन

अंताल्या : रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) की 40 से अधिक देश वित्तीय मदद कर रहे हैं और इसमें से कुछ जी 20 के देश भी शामिल हैं।

अंताल्या में पुतिन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने जी 20 देशों के प्रमुखों के इस बारे में अवगत कराया है। पुतिन ने कहा कि उन्होंने रूस की खुफिया एजेंसियों की वह रिपोर्ट दी है, जिसमें जी 20 के कुछ देशों समेत 40 मुल्कों के आईएस की वित्तीय मदद करने के प्रमाण हैं।

पुतिन ने कहा कि समिट के दौरान मैंने आईएस को वित्तीय मदद से संबंधित सूचनाएं साझा की हैं। यह पैसा, जैसा कि हमें पता चला है करीब 40 देशों से आता है। इसमें से कुछ जी 20 के देश भी शामिल हैं।

पुतिन ने कहा कि उन्होंने जी 20 देशों के अपने सहयोगियों को हवाई जहाज से ली गईं पेट्रोलियम पदार्थों के ट्रेड की तस्वीरें भी दिखाई हैं।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

0 Comments

  1. Vikram

    Muslim countries usually do not provide jobs for their people. They want their people to go to non Muslim countries and live there, and thus expand Muslim controlled lands.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *