Menu Close

मैंने IS को बातचीत का न्‍योता भेजा, उन्‍होंने जान से मारने की धमकी दी : श्रीश्री रविशंकर

Shri_shri_ravishankar320

आध्‍यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी कार्रवाई को दुनिया भर के उदारवादी समाज पर किया गया हमला बताया है। उन्‍होंने अपने लेख में कहा, ‘पेरिस हमले ने पूरी दुनिया के लिए दहशत फैलाने और हैरान करने वाले हैं। भारत भी वर्षों से आतंकवाद की दंश झेल रहा है। मुंबई में हुए 26/11 और पेरिस हमले एक जैसे हैं। आज हम पूरी दुनिया में दो प्रकार का आतंकवाद देख रहे हैं। इनमें एक वो है, जो विचारधारा के कारण पैदा हो रहा है और दूसरा- धार्मिक कट्टरता के कारण।’

उन्‍होंने 2014 की इराक यात्रा का जिक्र करते हुए लिखा, ‘जब लोग अंधे होकर किसी एक विचार को मानने लगते हैं, तब वे समस्‍या का समाधान खोजने की जगह विध्‍वंस पर उतारू हो जाते हैं। नवंबर 2014 में मैं इराक यात्रा पर गया था। उस दौरान मैंने इस्‍लामिक स्‍टेट को बातचीत का न्‍योता दिया था, लेकिन जवाब में उन्‍होंने मुझे जान से मारने की धमकी दे डाली।’

स्त्रोत : जनसत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *