Menu Close

महाराष्ट्र के पुणे में होनेवाली ‘जाहिर हिन्दू धर्मजागृति सभा’ के उपलक्ष्य में हिन्दुत्वनिष्ठोंकी बैठक

हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा हिन्दू धर्मजागृति सभा के लिए हर एक गांव गांव एवं सामाजिक जालस्थल के माध्यम से प्रसार करने का निश्चय !

बैठक में उपस्थित धर्माभिमानी एवं हिन्दुत्वनिष्ठ

पुणे (महाराष्ट्र) : छत्रपति शिवाजी महाराजद्वारा सैनिकोंके साथ भगवा ध्वज लेकर ५ जुलमी इस्लामी पातशाहियोंका विनाश कर हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना की गई।

वही परंपरा आगे चलाने एवं धर्माधिष्ठित ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा २९ नवंबर को पुणे के शनिवारवाडा में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ का आयोजन किया गया है। इस के अंतर्गत १९ नवंबर को सदाशिव पेठ के श्री उपाशी विठोबा मंदिर में धर्माभिमानी एवं हिन्दुत्वनिष्ठोंकी बैठक का आयोजन किया गया था।

इस बैठक में उपस्थित धर्मप्रेमी एवं हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा सभा सफल करने हेतु प्रयत्न करने का निश्चय किया गया।

इस अवसर पर शिव समर्थ कोकण के श्री. गणेश पवार, युवा सेना के श्री. सचिन पासलकर, बजरंग दल के श्री. भाग्येश्वर शेडगे, पतित पावन संगठन के श्री. विजय गावडे, शिववंदना गुट के श्री. साईराज पवळे, भोई समाज दिंडी के श्री. मनोहर तिकोने, श्री हनुमान मंडल प्रतिष्ठान के श्री. प्रशांत महाडिक, जनार्दन पवळे संघ के श्री. सुधीर डाखवे, हवेली पंचायत समिति सदस्य श्री. दत्तात्रय बोरकर, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री कृष्णाजी पाटिल, मिलिंद धर्माधिकारी, सनातन संस्था के सर्वश्री शेखर तांदळे, निरंजन दाते, एवं धर्माभिमानी सर्वश्री अनिल शेणवाडे, अच्युत भवरे, गौरव कलमकर, समीर मुंडे, दीपक गवली आदि एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित थे।

बैठक का सूत्रसंचालन एवं समिति के कार्य की पहचान श्री. दीपक आगवणे ने कराई।

क्षणिकाएं

१. गोरेगांव के सरपंच एवं युवा सेना पुणे जिलाप्रमुख श्री. पासलकर ने बताया कि, हम इस सभा का १५ गांव में प्रसार करेंगे। उसीप्रकार प्रत्येक गांव में बैठक निश्चित कर वहां धर्मशिक्षा वर्ग चालू किए जाएंगे। सभा के प्रसार हेतु होर्डिंग लगाने में भी सहायता करेंगे !

२. उन्होंने कहा कि सभी धर्माभिमानी एवं हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा ‘वॉट्स एप’ सामाजिक संदेशवहन के माध्यम से प्रसार कर अधिक से अधिक हिन्दू इस सभा के लिए उपस्थित रहने हेतु, प्रयत्न किए जाएंगे !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *