Menu Close

भाजपा नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा, ‘राहुल गांधी सिद्ध करें कि वे ब्रिटिश नागरिक नहीं हैं !’

मुंबर्इ – भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर पुनः प्रश्‍न खड़े किए हैं । २१ नवंबर को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी पर कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं । अपितु, ब्रिटिश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध प्रमाण ये कहते हैं कि राहुल भारतीय नहीं; ब्रिटिश नागरिक हैं ।
अब राहुल यह सिद्ध करें कि ये प्रमाण झूठे हैं ।’

आपको बता दें की, कुछ दिन पूर्व ही, डॉ. स्वामी द्वारा पहली बार, राहुल गांधी की नागरिकता पर प्रश्‍नचिन्ह लगाए गए थे । जिस पर कांग्रेस ने कहा था कि, जिन कागदपत्रों के बारे में डॉ. स्वामी कह रहे हैं, उसमें टंकन अर्थात टाइपिंग की चूक है ।

कांग्रेस द्वारा दिए इस स्पष्टीकरण का उपहास उड़ाते हुए डॉ. स्वामी ने आगे कहा, ‘टाईंपिंग की चूक एक बार हो सकती है, पांच-पांच बार टाईपिंग में चूक कैसे हो गई ? इस प्रकरण में राहुल गांधी स्वयं सामने आकर स्पष्टीकरण क्यों नहीं देते ? यदि यह टाईपिंग की चूक है, तो इसकी जानकारी अब तक राहुल गांधी को क्यों नहीं हुई ? इसलिए राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता शीघ्र समाप्त की जानी चाहिए । राहुल मेरी बात को झूठा प्रमाणित करने के लिए इस आस्थापन से जुड़े सारे कागदपत्र सार्वजनिक करें ।’

इस समाचार पर भ्रष्टाचारग्रस्त कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से हम पूछना चाहते हैं कि क्या उनके पास डॉ. स्वामी के तार्किक प्रश्‍नों के उत्तर हैं ? – हिन्दूजागृति

स्त्रोत : लाइव्ह हिन्दुस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *