सांताक्रूज (मुंबई) हवाई अड्डे के परिसर में स्थित अनधिकृत प्रार्थनास्थल हटाने का प्रकरण
राष्ट्रहित एवं सुरक्षितता हेतु हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा महाराष्ट्र में अंधेरी, दादर एवं ठाणे में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !’
मुंबई : सांताक्रूझ हवाई अड्डे के टॉवर के पास चल रहा अनधिकृत नमाजपठन त्वरित बंद करें; आइ.एस.आइ.एस.आतंकवादी संगठन में सम्मिलित होने हेतु निकले भिवंडी के २० बांग्लादेशी युवक तथा उनको सहायता करनेवाले एवं आश्रय देनेवाले इन सभी पर कठोर कार्यवाही करने एवं कर्नाटक के गोरक्षक बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रशांत पुजारी की धर्मांधोंद्वारा की गई हत्या तथा पूरे देश में गोरक्षकोंपर निरंतर होनेवाले प्राणलेवा आक्रमणोंको देखते हुए गोरक्षा करनेवाले कार्यकर्ताओंको स्वसंरक्षणार्थ शस्त्र पास में रखने की अनुमति मिलने हेतु आज अंधेरी (पू.) के मिरजकर स्मारक चौक, दादर पूर्व के स्वामीनारायण मंदिर के सामने ठाणे के जांभली नाका में सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया।
इस आंदोलन में बजरंग दल, विहिंप, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुुस्थान, हिन्द स्वराज्य प्रतिष्ठान, रायगढ संवर्धन प्रतिष्ठान, वारकरी संप्रदाय, हिन्दू गोवंश रक्षा समिति, सनातन संस्था, युवा सेना, शिवसेना, भाजप, एवं हिन्दू जनजागृति समिति आदि संगठनों के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे।
साथ ही दादर एवं ठाणे में हुए राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलनोंके छायाचित्र प्रस्तुत कर रहें हैं . . .
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात