Menu Close

काशी विश्‍वनाथ मंदिर का अभिनंदनीय निर्णय : मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए विदेशी महिलाआें को पहननी होगी साडी !

वाराणसी –  काशी का जगप्रसिद्ध काशी विश्‍वनाथ मंदिर ! ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख इस मंदिर में अब विदेशी महिलाएं कम कपड़े पहनकर नहीं जा सकेंगी । नए आदेश के अनुसार, २१ नवंबर से मंदिर परिसर में विदेशी महिलाओं के लिए ड्रेस कोड अर्थात कपडे पहनने संबंधी निर्देश लागू कर दिया गया है । इसके अंतर्गत परिसर में हाफ पैंट, जींस, मिनी स्कर्ट पहनकर जाना निषिद्ध होगा । अब विदेशी महिलाओं को भी भारतीय परंपरा का पालन करते हुए साड़ी पहनकर ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा । (हम काशी विश्‍वनाथ मंदिर व्यवस्थापन का अभिनंदन करते हैं । मंदिरों की पवित्रता बनाए रखने के लिए इस मंदिर में लागू किया नियम देश के सभी हिन्दू मंदिरों में लागू किया जाना आवश्यक है ! – हिन्दूजागृति)

काशी घूमने आईं अमरीकी महिला पर्यटक लाइंस मूरी ने इस विषय पर कहा कि, ‘भारतीय संस्कृति का प्रमुख परिधान साड़ी है । यदि इसे हमारे लिए लागू किया जा रहा है, तो यह एक अच्छी पहल है । वहीं, अमरीका से आईं ब्रूनी मिल्स ने कहा कि, काशी विश्‍वनाथ मंदिर की पहचान पूरे संसार में है । विदेशी महिलाओं पर ड्रेस कोड लागू करना उचित है, क्योंकि प्रत्येक देश की संस्कृति अलग है ।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *