Menu Close

विट्ठलनगरी ‘पंढरपुर’ में यदि नगरपालिकाद्वारा प्रस्ताव दिया गया, तो मद्य-मांस पर प्रतिबंध लगाएंगे ! – महसूलमंत्री, श्री. एकनाथ खडसे

पंढरपुर में ‘कार्तिक एकादशी’ के उपलक्ष्य में महसूलमंत्री श्री. एकनाथ खडसे के शुभहाथों ‘श्री विट्ठल का पूजन’ !

हिन्दुओंकी ऐसी अपेक्षा है कि, इसके लिए शासन को स्वयं दायित्व लेकर मद्य-मांस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए !

पंढरपुर-सोलापुर (महाराष्ट्र) : महसूलमंत्री श्री. एकनाथ खडसे ने स्पष्ट रूप से कहा कि, मद्य एवं मांस पर प्रतिबंध लगाने हेतु यदि पंढरपुर नगरपालिका में मतदान होकर प्रस्ताव पारित हुआ, तो उसे कार्यान्वित करेंगे।

कार्तिक एकादशी की शासकीय महापूजा के लिए श्री. खडसे पंढरपुर को आए थे।

तदुपरांत यहां की पत्रकार परिषद में दैनिक सनातन प्रभात के प्रतिनिधिद्वारा ‘क्या हरिद्वार तथा हृषिकेश समान पंढरपुर में मद्य तथा मांस विक्रय पर स्थाई रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा ?,’ ऐसा प्रश्न पूछा जाने पर उत्तर में उन्होंने ऐसी जानकारी दी। २२ नवंबर को कार्तिक एकादशी के उपलक्ष्य में श्री. खडसेद्वारा सपत्नीक श्री विट्ठल की पूजा की गई। श्री. खडसे ने आगे कहा कि, अब तक शासन के पास स्थाई रूप से मद्यबंदी करने की मांग के लिए प्रस्ताव नहीं आया।

इस अवसर पर उनके साथ जिलाधिकारी श्री. तुकाराम मुंडे एवं अन्य प्रशासकीय अधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे।

पंढरपुर में ‘संत विद्यापीठ’ होने हेतु प्रयासरत !

इस समय श्री. खडसे ने ऐसा भी कहा कि, ‘पंढरपुर’ आध्यात्मिक राजधानी है। यहां संतविचारोंकी धरोहर एवं संस्कार हैं। ये अगली पीढी तक पहुंचने हेतु यहां एक संत विद्यापीठ का निर्माण कार्य करने हेतु हम प्रयासरत हैं।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *