Menu Close

‘असहिष्णुता’ : आमिर खान पर देशद्रोह का केस दर्ज, एक दिसंबर को होगी सुनवाई

नई देहली : देश के वातावरण पर फिल्म अभिनेता आमिर खान के वक्तव्य का देशभर में विरोध हो रहा है । लखनऊ में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध में आमिर खान की अर्थी निकाली गई है। उत्तरप्रदेश के कानपुर न्यायालय से समाचर है कि, न्यायालय ने वकील मनोज दीक्षित की याचिका सुनवाई के लिए मंजूर कर ली है। वकील ने आमिर पर देश विरोधी वक्तव्य का आरोप लगाया है।

कानपुर न्यायालय में अधिवक्ता मनोज कुमार दीक्षित ने एसीएमएम -३ की न्यायालय में आमिर खान के खिलाफ परिवाद दायर किया है। कोर्ट ने आमिर खान के खिलाफ दी गयी याचिका स्वीकार कर ली है और १ दिसम्बर की तारीख दी है।

अधिवक्ता मनोज कुमार के मुताबिक आमिर खान ने भारत बिरोधी बयान देकर भारतीय दण्ड संहिता की धारा १२४ (क), १५३ (क), १५३ (ख), ५०५ के तहत अपराध किया है और वह दण्ड के भागीदार है।

स्त्रोत : एबीपी न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *