Menu Close

‘कास मुवी मेकर्स’के जालस्थानपर हिंदु देवी-देवताओंका अनादर !

यह पढकर जिनका खून नहीं खौलता वे हिंदु ही नहीं !

फोंडा, गोवा, २ अक्टूबर (वृत्तसंस्था) – लघुपट एवं विज्ञापन तैयार करनेवाले ‘कास मुवी मेकर्स’ आस्थापनके जालस्थानपर श्री दुर्गादेवी, श्री गणपति, श्री हनुमान एवं अन्य हिंदु देवी-देवताओंका अनादर किया गया है । विशेषतः नवरात्रोत्सवके समय श्री दुर्गादेवीका अनादर किया गया है । (हिंदु अत्यधिक सहनशील होनेसे ही हिंदुओंके देवी- देवताओंका इस प्रकार अनादर किया जाता है ! – संपादक)

यह अनादर आस्थापनके www.kasmovie.com जालस्थानपर है । इस आस्थापनकी स्थापना वर्ष १९८८ में अरुणा हरप्रसाद एवं कल्याण मुखर्जीद्वारा हुई । इन विज्ञापनोंमें हिंदु देवी-देवताओंका आगे दिए अनुसार अनादर किया गया है ।

१. श्री दुर्गादेवी : श्री दुर्गादेवीके मूल रूपके स्थानपर सात विभिन्न महिलाओंके मुखमंडल दर्शाए गए हैं । देवीके हाथोंमें विभिन्न शस्त्रोंके स्थानोंपर विविध प्रकारके नेत्र दिखाए गए हैं । प्रत्येक हाथके समीप ‘कास मुवीस्’का लघुपट, विज्ञापन आदि विभिन्न विभागोंके नाम तथा एक हाथके समीप ‘भ्रष्टाचार न करें’ ऐसा लिखा गया है । इस प्रत्येक विभागकी चाबी दबानेपर (‘क्लिक’ करनेपर) उस विभागके संबंधमें जानकारी उपलब्ध होती है ।


२. श्री गणपति : जालस्थानपर श्री गणपतिका भी अनादर किया गया है । मृत हाथी हाथमें लिए गणपतिका चित्र दर्शाया गया है ।


३. श्री हनुमान : जालस्थानपर श्री हनुमान विकृत स्वरूपमें दर्शाए गए हैं । इस चित्रमें रक्तसे लथपथ बंदर भी दिखाया गया है ।


४. हिंदु देवी-देवतओंका अनादर : जालस्थानपर अन्य एक चित्रमें ‘फैशन शो’की ‘परेड’ दर्शाई गई है । इसमें एक महिला, एक पुरुष एवं एक लडका ‘कैट वॉक’ करते समय उसे शिवजी, श्री गणेशजी, नारदमुनि, हनुमानजी एवं श्रीकृष्ण नमस्कार करते हुए दर्शाए गए हैं । इस चित्रके पास लिखा है कि पृथ्वीपर स्थित परिजनोंको मारा जा रहा है और उनपर अनाचार किए जा रहे हैं । सीमेंटके वनमें वे पानी एवं अन्न ढूंढ रहे हैं । देवी-देवता और परिजन उनकी सहायता कर सकते हैं । इसलिए वे उन्हें सहायताके लिए पृथ्वीपर आनेके लिए पुकार रहे हैं ।


धर्माभिमानी हिंदु आगे दिए संपर्क क्रमांक एवं ई-मेल पतेपर निषेध अंकित कर रहे हैं

पता क्र. १. – के.ए.एस्. कार्यालय, दिल्ली बी – १०९ (दूसरा तल्ला,डिफेन्स कालोनी, नई दिल्ली – ११००२४, इंडिया. दूरभाष क्र. : ९१-११-२४३३०५४८, २४३३२०१६

ई मेलः [email protected], [email protected]

फैक्स : ९१-११-२४३३०५४८

एस्. कार्यालय, गोवा २९२, कास-ए-बेबीन्का साकोलवाडो, आसगाव, बार्देश, गोवा.

दूरभाष क्र. : ९१-८३२-३२९२९०७/ २२६८४८६ फैक्स : ९१-८३२-२२६८४८६

ई मेल : [email protected], [email protected]

ऐसे हिंदु धर्माभिमानी होनेपर हिंदुराष्ट्र स्थापित होनेमें कोई विलंब नहीं !


कप्तान दत्ताराम सावंत एवं विजय तिनईकरकी ओरसे पुलिसमें अपराध प्रविष्ट !

‘कास मुवी मेकर्स’द्वारा उनके अपने जालस्थानपर हिंदु देवी-देवताओंका अनादर किया गया है । इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है’’, ऐसा परिवाद म्हापसाके हिंदु धर्माभिमानी श्री. विजय तिनईकर एवं ‘दिव्य जागृति ट्रस्ट’के कप्तान (निवृत्त) दत्ताराम सावंतने पुलिसमें की है । (देवी- देवताओंके अनादरके विरोधमें तत्परतासे ठोस कदम उठानेवाले कप्तान (निवृत्त) दत्ताराम सावंत एवं श्री. विजय तिनईकरका अभिनंदन ! अन्य हिंदु इससे बोध लें ! – संपादक)

सर्वप्रथम कप्तान सावंत म्हापसा पुलिस थाने जाकर पुलिस निरीक्षक श्री. राजेश कुमारसे मिले और परिवाद प्रविष्ट करने एवं इस प्रकरणमें कार्यवाही करनेके लिए कहा । परंतु पुलिस निरीक्षकने निष्क्रियता दर्शाई और कार्यवाहीके लिए हणजुण पुलिस थानेमें यह परिवाद प्रविष्ट करनेके लिए कहा । इस परिवादमें देवी-देवताओंका अनादर करनेवालोंपर कडी कार्यवाही करनेकी मांग की गई है । हणजुण पुलिस थानेके अधिकारियोंने कप्तान सावंतजीको आश्वासन दिया कि वे अवश्य इसपर ध्यान देंगे और विडंबनात्मक छायाचित्र हटानेके लिए संबंधितोंको बाध्य करेंगे ।

परिवाद प्रविष्ट करते समय शिवसेनाके गोवा राज्य प्रभारी श्री. रमेश नाईक, हणजुण पंचायतके पंचसदस्य श्री. दिनेश पाटील, अम्मा भगवान संप्रदायके श्री. श्रीकांत पार्सेकर, हिंदु जनजागृति समितिके श्री. राजेश कोरगावकर, गोमंतक मंदिर एवं धार्मिक संस्था महासंघके राज्य समन्वयक श्री. जयेश थली आदि उपस्थित थे । सभी उपस्थितोंने कप्तान (निवृत्त) दत्ताराम सावंतको अपना पूरा समर्थन दिया ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *