• हिन्दू देवी-देवताओंके अनादर के विरोध में आवाज उठानेवाले श्री. कोठारी का अभिनंदन !
• यदि सर्वत्र ऐसे धर्माभिमानी हों, तो हिन्दुओं के देवी-देवताओंको बुरी नजर से देखने का कोई साहस ही नहीं करेगा !
मुंबई : हिन्दुओंके देवी-देवताओंको अर्धनग्न एवं अश्लील छायाचित्र निकालनेवाली अंजोली इला मेनन, हिन्दुओंकी भावनाओंको आहत करनेवाले छायाचित्रवाले लेख प्रसिद्ध करनेवाले ‘हिन्दुस्थान टाइम्स’ के संपादक, प्रकाशक एवं मालिक के विरुद्ध यहां के धर्माभिमानी श्री. विनोद कोठारीद्वारा कुलाबा पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया गया है।
२३ नवंबर को हिन्दुस्थान टाइम्स के ‘एच. टी. कैफे’ लेख में पृष्ठ ६ पर अर्धनग्न अवस्था में पार्वती तथा यशोदामाता के छायाचित्र प्रकाशित हुए थे।
देवी- देवताओंके अश्लील छायाचित्र निकालनेवाली अंजोली इला मेनन ने ईसाईयोंकी श्रद्धा-स्रोतवाली ‘मदरमेरी’ को पूरे पोशाक में दर्शाया था। कुलाबा पुलिस थाने में परिवाद करने हेतु विश्व हिन्दू परिषद के विभागमंत्री सर्वश्री अरुण कबडी, विशाल पटनी, हरीशजी पिल्ले, रमेश पुरोहित आदि धर्माभिमानी उपस्थित थे।
जानबूझकर हिन्दुओंकी भावनाओंको आहत करनेवालोंपर अपराध प्रविष्ट कर उन्हें बंदी बनाया गया। साथ ही परिवाद में २६ नवंबर से ३१ दिसंबर २०१५ की कालावधि में इस विडंबनात्मक छायाचित्रोंकी प्रदर्शनी आयोजित करनेवाली मुंबई की ‘आर्ट म्युझिंग्ज’ (आर्ट गैलरी) पर भी कार्रवाई की जाने की मांग की गई है !
हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा भी इस प्रदर्शनी के विरुद्ध ऑनलाईन निषेध उपक्रम चालू कर दिया गया है।
समितिद्वारा ‘आर्ट म्युझिंग्ज’ को यह प्रदर्शनी रद्द करने के संदर्भ में पत्र भेजा गया है।
धर्माभिमानी हिन्दू निम्नलिखित पते पर अपना निषेध व्यक्त कर रहे हैं . . .
‘आर्ट म्युझिंग्ज’,
१, अॅडमिरॅलीटी बिल्डींग, कोलाबा क्रॉस लेन,
मेहता इंटरनॅशनल आय हॉस्पीटल के सामने,
मुंबई – ४०० ००५
संपर्क क्रमांक : (०२२) २२१६३३३९, २२१८६०७१
संगणकीय पता : [email protected]t
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात