शिवमोग्गा (कर्नाटक) में ‘हिन्दू अधिवेशन’ का आयोजन !
शिवमोग्गा (कर्नाटक) : शिवमोग्गा के श्री बसवेश्वर मंदिर के सभागृह में दिनांक २८ नवम्बर को हिन्दू अधिवेशन का आयोजन किया गया था।
इस अधिवेशन में हिन्दू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य समन्वयक श्री. गुरुप्रसादजी ने अपने मनोगत व्यक्त किए।
अपने मनोगत में उन्होंने यह प्रतिपादित किया कि, ‘हिन्दू धर्म पर निरंतर आनेवाली आपत्तियां, उदा. गोहत्या, धर्मांतरण, लव जिहाद, हिन्दू कार्यकर्ताओंपर किए जानेवाले आक्रमण, मंदिरोंका सरकारीकरण, हिन्दू धर्मग्रंथोंका अनादर आदि समस्याओंका निराकरण करने हेतु हिन्दू राष्ट्र स्थापित करना ही एकमात्र उपाय है।’
श्रीराम सेना के श्री. महेश कोप्प, धर्माभिमानी श्री. रवि कामत, कोटे अंजनेय स्वामी मंदिर के पुजारी श्री. केशवमूर्ति, सनातन संस्था की श्रीमती कावेरी रायकर, हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य समन्वयक श्री. गुरुप्रसाद के हाथों दीपप्रज्वलन कर इस अधिवेशन का शुभारंभ किया गया।
तदनंतर श्री. गुरुप्रसादजी ने संक्षेप में अधिवेशन के उद्देश्य के संदर्भ में उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठोंको जानकारी दी।
इस अधिवेशन में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंके प्रमुख, हिन्दुत्वनिष्ठ विचारवंत, हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता, नियतकालिकोंके संपादक, साथ ही धर्माभिमानी हिन्दू, इस प्रकार कुल मिलाकर ६५ से अधिक मान्यवर सम्मिलित हुए थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात