महाराष्ट्र विधिमंडल का शीतकालीन अधिवेशन
शिराला-सांगली (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा दिए गए ‘राष्ट्र एवं धर्म’ के विषय उचित हैं एवं इन विषयोंपर विचार-विमर्श करने हेतु उन्हें विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा। भाजपा के शिराला चुनावक्षेत्र के विधायक श्री. शिवाजीराव नाईकद्वारा ऐसा आश्वासन दिया गया।
हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा उनसे भेंट कर एक निवेदन दिया गया, जिसमें एन.सी.ई.आर.टी. के अभ्यासक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज का खरा इतिहास समाविष्ट करने तथा कृत्रिम कुंड में गणेशमूर्तियों का विसर्जन करने से होनेवाली विडंबना रोकने की मांगें की गर्इं।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजाराम मोरे, श्री. संतोष कुंभार, सनातन संस्था के श्री. सुरेश जाधव, श्री. राम आवटी, धर्माभिमानी श्री. अशोक मस्कर तथा श्री. गोरख माने उपस्थित थे।
मिरज के भाजपा के विधायक श्री. सुरेख खाडे को भी यही निवेदन दिया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात