आषाढ कृष्ण पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११६
जम्मू – सेना ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का पर्दाफाश किया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मौके से भारी तादाद में हथियार और गोला-बारूद की खेप जब्त की गई है। जम्मू में कर्नल मनीष मेहता ने आईएएनएस को बताया, "आज (रविवार) अपराह्न् २. ३० बजे आठ राष्ट्रीय राइफल्स और नौ सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स ने किश्तवाड़ जिले के केश्वां गांव में एक आतंकवादी ठिकाने का पर्दाफाश किया।"
ठिकाने से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद की खेप जब्त की गई है। जब्त हथियारों में ए.के.-४७ राइफल, दो तमंचे, एक राइफल, तीन .१२ बोर की राइफल, ६० किलोग्राम आरडीएक्स, रूस के मार्का वाली एक किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, ४० डेटोनेटर, तीन रॉकेट चालित ग्रेनेट, ४३ हथगोले, १३ एके-सीरीज मैगजीन, एक रेडियो सेट एवं अन्य हथियार शामिल हैं।
सेना ने रविवार को जिस जगह आतंकवादी ठिकाने का पर्दाफाश किया, वहां दो दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने दौरा किया था।
स्त्रोत : आग कि खबर