महाराष्ट्र का शीतकालीन अधिवेशन
सांगली (महाराष्ट्र) : सांगली विधानसभा मतदाता संघ के विधायक श्री. सुधीर गाडगीळ को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्र एवं धर्म’ के संदर्भ के निवेदन प्रस्तुत किये गये।
उन्होंने इससे संबंधित विषय अधिवेशन में उपस्थित करने का आश्वासन दिया।
उस समय श्रीशिवप्रतिष्ठान के कार्यवाह श्री. नितीन चौगुले, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दत्तात्रय रेठरेकर, सनातन संस्था की श्रीमती स्मिता माईणकर तथा श्रीमती शीतल जोशी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात