Menu Close

सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति और हिन्दूू अधिवेशनके सन्दर्भमें मान्यवरोंने व्यक्त किए विचार

आषाढ अमावस्या, कलियुग वर्ष ५११६

श्री. प्रमोद मुतालिक, संस्थापक, श्रीराम सेना
श्री. प्रमोद मुतालिक, संस्थापक, श्रीराम सेना

मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है । तत्पश्‍चात भी सनातन संस्थाके संस्थापक प.पू. डॉ. आठवलेजीके आशीर्वाद लेनेके लिए, पूरे देशसे आए धर्मबन्धुआेंको मिलनेके लिए मैं यहां आया हूं । हिन्दू समाजको प्रेरणा देनेवाला तृतीय अधिवेशन अत्यन्त सफल हो रहा है ! – श्री. प्रमोद मुतालिक, संस्थापक, श्रीराम सेना.

श्री. राधाकृष्णन् गोपालकृष्णन्, संस्थापक, <br/>हिन्दू मक्कल मुन्नानी (हिन्दू जनताका नेतृत्व)
श्री. राधाकृष्णन् गोपालकृष्णन्, संस्थापक,
हिन्दू मक्कल मुन्नानी (हिन्दू जनताका नेतृत्व)

जहां हिन्दू संगठन हैं, वहां हमें आशीर्वाद और समर्थन देना चाहिए । हम  भगवान श्रीकृष्णकी सेवा कर रहे हैं । प.पू. डॉक्टरजीने उनके लेखनद्वारा मार्गदर्शन किया ही है । उससे प्रेरणा लेकर कार्य करेंगे, तो ही हिन्दू राष्ट्र स्थापन होगा ! – श्री. राधाकृष्णन् गोपालकृष्णन्, संस्थापक, हिन्दू मक्कल कच्ची (हिन्दू जनताका गठबंन्धन)

जिस संगठनके साधक इतने अच्छे हैं, उनके गुरु कितने महान होंगे ! – श्री. आतिश रविकान्त, कार्यकर्ता, युवा सेवा संघ, बंगलुरू, कर्नाटक

श्री. आतिश रविकान्त, <br/>कार्यकर्ता, युवा सेवा संघ, बंगलुरू, कर्नाटक
श्री. आतिश रविकान्त,
कार्यकर्ता, युवा सेवा संघ, बंगलुरू, कर्नाटक

सनातनके साधकोंसे मेरा अनेक वर्षोंसे सम्पर्क है । मैं उनके साथ सेवा करता हूं । उनकी योजनाबद्ध सेवा देखकर मैं सेवा करता हूं । ऐसा मुझे सदैव लगता था कि ये साधक ही इतने अच्छे हैं, तो उनके गुरुजी (प.पू. डाॅ. आठवले) कितने महान होंगे । २४ जूनको मुझे उनका सत्संग मिला । आशीर्वचन मिला । बहुत अच्छा लगा । यह बताते समय श्री. आतिशका भाव जागृत हुआ ।

भगवान नारायणस्वरूप नेता होनेसे हिन्दू जनजागृति समितिको अन्य नेताकी आवश्यकता नहीं है ! – मुरली मनोहर शर्मा, महासचिव, भारत रक्षा मंच, ओडिशा

श्री. मुरली मनोहर शर्मा, महासचिव, भारत रक्षा मंच, ओडिशा
श्री. मुरली मनोहर शर्मा, महासचिव, भारत रक्षा मंच, ओडिशा

प.पू. डॉक्टर आठवलेजीके चरणोंमें मैं श्रद्धापुष्प अर्पित करता हूं । मैं केवल आशीर्वाद लेनेके लिए यहां आया हूं । यहां आनेपर मैं प्रतिदिन ढूंढनेका प्रयास करता हूं कि, हिन्दू जनजागृति समितिके नेता कौन हैं ? मुझे लगता था कि, कहीं तो एक चांदीकी कुरसी होगी, उसपर बैठकर ये नेता मार्गदर्शन करेंगे । यहां आनेपर मेरे ध्यानमें आया कि हिन्दू जनजागृति समितिको नेताकी आवश्यक नहीं है । नारायणस्वरूप नेता यहां हैं । यहांपर जब मैं नया-नया था, तो अन्य कोई मुझे बताता था कि भोजन, विश्राम आदिकी व्यवस्था कहां है ? अब मैं दूसरोंको बताता हूं कि भोजनके लिए यहां जाए, आप यहां बैठे ।

मुझे ऐसा लगने लगा है कि मैं ही यहांका नेता हूं । हिन्दू जनजागृति  समिति जैसा विशाल संगठन कहीं भी नहीं देखा है । वह विश्‍वके हिन्दुआेंको मोतियोंकी भांति पिरो रहा है । इतने महान कार्यका उन्हें कणमात्र भी अहं नहीं है । आश्रममें आनेपर वहां आत्यन्तिक सेवाभावनासे कार्य किया जाता है । ऐसा आश्रम अन्य कोई नहीं बना सकता । आश्रम कैसा है, इसका वर्णन करना केवल कठिन ही नहीं, किन्तु असंम्भव है । यहांपर साधु-सन्त सामान्योंकी पंक्तिमें सहजभावमें बैठे हैं । यह ऐसा स्थान है कि यहां मात्र आनेसे ही मेरे कुछ जन्मोंके पाप धुल गए ।

हिन्दुत्वनिष्ठोंका मनोगत

हिन्दू राष्ट्र हेतु तन-मन-धन देना चाहिए ! – श्री. कैलाश गिरवलकर, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय अन्धत्व कल्याण संघ, लातूर, महाराष्ट्र

अब तक मैं युवकोंको सेनामें सहभागी होने हेतु प्रेरित करता था; परन्तु इस अधिवेशनमें आनेके उपरान्तसे मैंने निश्‍चय किया है कि मैं प्रत्येक माहमें न्यूनतम पांच परिवारोंतक हिन्दू राष्ट्रका विषय पहुंचाऊंगा । मुझसे जुडे अन्य युवक भी अन्योंको प्ररित करेंगे । हिन्दू राष्ट्रके लिए तन-मन-धन देना चाहिए । हम सभीको यह कार्य करना चाहिए ।

श्री. अनंतम् नरेशकुमार
श्री. अनंतम् नरेशकुमार

अधिवेशनमें उपस्थित रहनेपर गोवाके समुद्रतटपर समय व्यर्थ न करते हुए धर्मकार्य करनेकी प्रेरणा मिली ! – श्री. अनंतम् नरेशकुमार, भाग्यनगर (हैदराबाद)

हमने गोरक्षा दलद्वारा आन्ध्रप्रदेशमें ८ सहस्र गायोंको बचाया है । हिन्दूबहुल भागोंमें २ मस्जिदें बननेसे रोकीं । हिन्दुआेंका हो रहा धर्मपरिवर्तन रोका । यहां पहुंचनेसे पूर्व लग रहा था कि गोवा जाएंगे, तो वहांके समुद्रतट भी देख आएंगे; परन्तु यहां आनेके उपरान्त  समुद्रतटपर जानेकी इच्छा ही नहीं हुई । ऐसा निश्‍चय कर लिया कि भले ही कोई भी कारण हो, समय व्यर्थ नहीं करेंगे । अधिवेशन समाप्त होनेपर तत्काल गांव जाकर गोरक्षा दलके माध्यमसे पशुवधगृह पूर्णरूपसे बन्द करवाएंगे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *