Menu Close

हमारे बच्चोंमें हिन्दू धर्मके विरोधमें विष उगलनेका काम कर रहा है एन्सीईआर्टी पाठ्यक्रम – प्रा. नीरज अत्री

आषाढ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६

प्रा. नीरज अत्री, विवेकानन्द कार्य समिति, चण्डीगढ

प्रा. नीरज अत्री, विवेकानन्द कार्य समिति, चण्डीगढ

एन्सीईआर्टीके (राष्ट्रीय शिक्षा और अनुसन्धान केन्द्र) इतिहासके पाठ्यपुस्तकोंमें हमारे देश, सन्त, संस्कृति और धर्मको लक्ष्य बनाया गया है । इन पुस्तकोंके माध्यमसे पूर्ण असत्य, तो कहींपर अर्धसत्य जानकारी छापकर एन्सीईआर्टी गत ९ वर्षोंसे हमारे बच्चोंमें बचपनसे ही हिन्दू धर्मके विरोधमें विष उगलनेका काम कर रहा है ।

जितने भी तथाकथित समाजसुधारक हैं, उनके मुखौटेके पीछे ईसाई संस्थाएं हैं । इसलिए इन पाठ्यपुस्तकोंमें पंडिता रमाबाई, जिन्होंने स्वामी विवेकानन्दके धर्मप्रसारमें बाधा लाई, उस केशवचंद्र सेन आदिकी प्रशंसा की गई है । इन पाठ्यपुस्तकोंमें उत्तर आणि दक्षिण भारतमें भेद कर विभाजनका बीज बोया गया है । ब्राह्मणोंको लक्ष्य कर उनके सम्बन्धमें नकारात्मक दृष्टिकोण रखकर जानकारी दी गई है । इसके परिणामस्वरूप जब बच्चे दसवींकी परीक्षामें उत्तीर्ण होंगे; तब वे ब्राह्मण, हिन्दू संस्कृति, संस्कृत और हिन्दू धर्म आदिका तीव्र द्वेष करेंगे ।

हम गोहत्या, लव जिहाद, आतंकवाद, धर्मपरिवर्तन आदि समस्याआेंके विरोधमें लड रहे हैं; परन्तु शत्रु बहुत आगे निकल गया है । अब लडाई बौद्धिक स्तरपर आ पहुंची है । इस लडाईमें जबतक हम नहीं जीतेंगे, तबतक हम धर्मसम्बन्धी अन्य समस्याआेंपर विजय प्राप्त नहीं कर सकेंगे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *