हिन्दुआें, आपके श्रद्धास्थानों का अपमान करनेवाले इन अभिनेताआें का बहिष्कार करें । हिन्दू यह निश्चय करें कि वे इनका एक भी चित्रपट नहीं देखेंगे । ऐसा करने के पश्चात ही व्यवसायिक लाभ के लिए हिन्दुआें की धार्मिक भावनाआें का अनादर करनेवालों को अपने द्वारा किए गए अपराध का भान होगा । – हिन्दूजागृति
एक लंबे अंतराल के बाद सलमान खान तथा शाहरूख खान को मिलाने वालों ने उनकी एक फिल्म ‘करण-अर्जुन’ में दिखाए गए काली माता मंदिर के एक दृश्य को फिर से बनाया गया।
शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘दिलवाले’ के प्रमोशन के लिए कलर्स टीवी चैनल टीवी शो ‘बिग बॉस ९’ में जाने वाले हैं, जिसके होस्ट सलमान खान हैं ।
कार्यक्रम के दृश्य को काली माता के मंदिर के रुप में चित्रित किया गया था, और ऐसा दर्शाया गया था कि वे दोनों मंदिर में मिल रहे हैं । परंतु पूरे कार्यक्रम के समय दोनों ही अभिनेता जूते पहने हुए थे । इस दृश्य को रिलीज भी कर दिया गया।
इससे हिन्दुआें की धार्मिक भावनाआें को आघात पहुंचा है । इसके बाद सोशल मीडिया समेत कई हिन्दू धर्माभिमानी इस कुकृत्य का विरोध कर रहे हैं ।
स्त्रोत : अमर उजाला