उज्जैन : सिंहस्थ कुंभपर्व २०१६
प्रथम राजयोग स्नान २२ अप्रैल २०१६, दूसरा ९ मई एवं तीसरा २१ मई २०१६ को होगा !
उज्जैन (मध्यप्रदेश) : उज्जैन में अप्रैल २०१६ में होनेवाले सिंहस्थ कुंभपर्व में ३ राजयोग (शाही) स्नान होंगे।
प्रथम राजयोग स्नान २२ अप्रैल २०१६, दूसरा ९ मई एवं तीसरा २१ मई २०१६ को होगा !
राजयोग स्नानोंके ये दिनांक १४ दिसंबर २०१५ को आयोजित अखिल भारतीय अखाडा परिषद की बैठक में निश्चित किए गए। इससे पूर्व इन तिथियोंके विषय में बैठक संभव न होने से राजयोगी स्नान तथा पेशवाई समान महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमोंके दिनांक निश्चित करना असंभव हो रहा था।
१३ अप्रैल को इस विषय में अखाडा परिषद के अध्यक्ष श्री.महंत नरेंद्रगिरीजी महाराजद्वारा मेलाधिकारी श्री. अविनाश लवानिया के साथ विचार-विमर्श किया गया। श्रीमहंत नरेंद्रगिरीजी महाराज ने श्री निरंजनी अखाडे में संतोंके साथ बैठक लेकर सिंहस्थ कुंभपर्व की सिद्धता की जानकारी ली थी।
श्रीमहंत नरेंद्रगिरी महाराज ने जानकारी दी कि, अधिकारियोंने सिंहस्थ कुंभपर्व से संबंधित सभी कार्य दिसंबर तक पूरे करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि, संबंधित विभाग कार्योंके विषय में गंभीर नहीं हैं !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात