Menu Close

अमरीका में हॉलीवुड चलचित्र ‘एक्स-मेन अपोकलीप्स’ में खलनायक को भगवान श्रीकृष्ण संबोधित कर किया अनादर !

नई दिल्ली – अमरीका में शीघ्र ही प्रदर्शित होनावेले ’एक्स-मेन’ श्रृंखला के चलचित्र एक्स-मेन अपोकलीप्स’ (‘एक्स-मेन अपोकलीप्स’) अपोकलीप्स अर्थात महाप्रलय का ट्रेलर हाल ही में प्रदर्शित हुआ है । ट्रेलर में भगवान कृष्ण की तुलना खलनायक से किए जाने पर अमेरिका के हिंदू नेता राजन झेद ने ट्विटर के जरिए अपना विरोध जताया है। श्री. झेद ने खलनायक द्वारा भगावान श्रीकृष्ण के विषयमें बोले गए वाक्यों को हटाने की मांग की है।

इसमें चित्रपट का खलनायक कहता है कि “मेरे पूर्व जन्म में मुझे आरए, कृष्ण और याहवेह (आरए, कृष्ण और याहवेह)  नामों से पुकारा जाता था ।”

श्री. झेद ने कहा कि ‘भगवान श्रीकृष्ण के विषयमें फिल्म में इस तरह की बातें दिखाने से भक्तों की भावनाएं आहत होती हैं।’ साथ ही कहा कि, एक्स-मैन के ट्रेलर में खलनायक द्वारा भगवान कृष्ण की छवि को इस तरह दिखाए जाने से हिन्दू बेहद दुखी हैं। क्योंकि भगवान कृष्ण को मंदिरों में पूजा जाता है, फिल्म निर्माताआें को इस तरह कि चीजें फिल्मों में नहीं दिखाना चाहिए।

हम श्री. राजन जेद का अभिनंदन करते है की उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के अनादर के विरोध में कृती की । क्या भारत के हिंदू उनसे कुछ सीखेंगे ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

स्त्रोत : आइबीएन लाइव्ह

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *