Menu Close

छात्राओंके साथ अश्‍लील चेष्टा करनेवाले ईसाई शिक्षककी पिटाई

आषाढ शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११६

हिन्दुओ, अपनी संतानको अंग्रेजी विद्यालयमें प्रवेश देकर क्या वासनांधोंके नियंत्रणमें देना है, इस विषयमें एक बार स्थायी निर्णय लीजिए  !


नाशिक – छात्राओंके साथ अश्‍लील चेष्टा  करनेवाले ईसाई शिक्षक सैमो लामाको (आयु ४९ वर्ष) हिन्दुओंद्वारा पीटनेके  पश्चात इंदिरानगर पुलिसने बंदी बनाया है । (सर्वपक्षीय राजनेताओंद्वारा अल्पसंख्यकोंकी चापलूसी एवं कांग्रेसकी अध्यक्षा  ईसाई होनेके कारण ही उद्दंड बने ईसाई इस प्रकारके दुष्कृत्य करते हैं ! हिन्दूओ, ऐसे वासनांधोंसे युक्त ईसाई धर्मके यथार्थ स्वरूपको जानें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)  इस शिक्षकके विरुद्ध विनयभंगके साथ बाल लैंगिक शोषण सुरक्षा कानून धारा ८ के अनुसार अपराधकी प्रविष्टि की गई है । वह इंदिरानगरके नासिक केम्ब्रिज अंग्रेजी माध्यम विद्यालयका  शिक्षक है । उसपर कठोर कार्यवाही होने हेतु अभिभावक तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेनाके कार्यकर्ता आक्रामक हो गए थे । (अश्‍लील चेष्टा करनेवाले ईसाईपर वैधानिक रूपसे कार्यवाही करने हेतु  आग्रह करनेवाले अभिभावक एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनाके कार्यकताओंका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
१.  सैमो मूलतः बंगालके  दार्जिलिंगके निकट स्थित  कर्सेओंगका निवासी है । उसका विवाह हो चुका है तथाउसे एक ३ वर्षका बच्चा भी है ।
२. इस विद्यालयमें ४ जूनसे शिक्षकके रूपमें उसे नियुक्त किया गया था ।
३. गत  कुछ दिनोंसे वह छठी से नववींतककी छात्राओंके साथ अश्‍लील भाषामें संभाषण करता था ।  
४.  आप कैटरिनासमान सेक्सी दिखती हो, ऐसा कहकर उसने कुछ छात्राओंसे अश्‍लील चेष्टा करनेका प्रयास किया । (इससे वासनांध  ईसाईयोंकी  हीन  मानसिकता दिखाई देती है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
५. २६ जूनको छात्राओंने अपने अभिभावकोंको इसकी जानकारी दी । अभिभावकोंने त्वरित विद्यालयमें जाकर व्यवस्थापनको इस विषयमें परिवाद किया । विद्यालयके प्रबंधकद्वारा उचित कार्यवाही करनेका आश्वासन दिया गया ।  
६. २७ जूनको लामाके विद्यालयमें आनेकी जानकारी मिलतेही अभिभावक वहां शीघ्रतासे पहुंचे । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनाकी नगरसेविका सुजाता डेरे, मनविसाके जय कोतवाल, अजिंक्य गीते, प्रतीक राजपूत तथा आकाश खोडेको भी इस संदर्भमें जानकारी देकर विद्यालयमें आमंत्रित किया गया ।
७.  इस अवसरपर संतप्त समूहद्वारा लामाको पीटा गया  तथा उसपर कठोर कार्यवाही करनेकी मांग की गई ।
 ८. विद्यालयके प्राचार्य सी.सोमूने  लामापर कार्यवाही करनेके स्थानपर हमारी संस्थाके शिक्षकके साथ मारपीट क्यों की ? हम इस संदर्भमें कार्यवाही करेंगे, ऐसी भूमिका अपनाई, जिससे अभिभावक संतप्त हो गए । (नागरिकोंको चाहिए कि ऐसे प्राचार्योंको ‘इंद्राय स्वाहा, तक्षकाय स्वाहा’ न्यायसे पाठ पढाएं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
९. कुछ अभिभावकोंने पुलिस थानेमें अपराध प्रविष्ट किया ।
१०. लामा उस दिन नगरसे भाग जानेकी सिद्धतामें था । इसके लिए उसने भ्रमणभाषका सिमकार्ड भी परिवर्तित किया था ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *