आषाढ शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११६
हिन्दुओ, अपनी संतानको अंग्रेजी विद्यालयमें प्रवेश देकर क्या वासनांधोंके नियंत्रणमें देना है, इस विषयमें एक बार स्थायी निर्णय लीजिए !
|
नाशिक – छात्राओंके साथ अश्लील चेष्टा करनेवाले ईसाई शिक्षक सैमो लामाको (आयु ४९ वर्ष) हिन्दुओंद्वारा पीटनेके पश्चात इंदिरानगर पुलिसने बंदी बनाया है । (सर्वपक्षीय राजनेताओंद्वारा अल्पसंख्यकोंकी चापलूसी एवं कांग्रेसकी अध्यक्षा ईसाई होनेके कारण ही उद्दंड बने ईसाई इस प्रकारके दुष्कृत्य करते हैं ! हिन्दूओ, ऐसे वासनांधोंसे युक्त ईसाई धर्मके यथार्थ स्वरूपको जानें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इस शिक्षकके विरुद्ध विनयभंगके साथ बाल लैंगिक शोषण सुरक्षा कानून धारा ८ के अनुसार अपराधकी प्रविष्टि की गई है । वह इंदिरानगरके नासिक केम्ब्रिज अंग्रेजी माध्यम विद्यालयका शिक्षक है । उसपर कठोर कार्यवाही होने हेतु अभिभावक तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेनाके कार्यकर्ता आक्रामक हो गए थे । (अश्लील चेष्टा करनेवाले ईसाईपर वैधानिक रूपसे कार्यवाही करने हेतु आग्रह करनेवाले अभिभावक एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनाके कार्यकताओंका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
१. सैमो मूलतः बंगालके दार्जिलिंगके निकट स्थित कर्सेओंगका निवासी है । उसका विवाह हो चुका है तथाउसे एक ३ वर्षका बच्चा भी है ।
२. इस विद्यालयमें ४ जूनसे शिक्षकके रूपमें उसे नियुक्त किया गया था ।
३. गत कुछ दिनोंसे वह छठी से नववींतककी छात्राओंके साथ अश्लील भाषामें संभाषण करता था ।
४. आप कैटरिनासमान सेक्सी दिखती हो, ऐसा कहकर उसने कुछ छात्राओंसे अश्लील चेष्टा करनेका प्रयास किया । (इससे वासनांध ईसाईयोंकी हीन मानसिकता दिखाई देती है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
५. २६ जूनको छात्राओंने अपने अभिभावकोंको इसकी जानकारी दी । अभिभावकोंने त्वरित विद्यालयमें जाकर व्यवस्थापनको इस विषयमें परिवाद किया । विद्यालयके प्रबंधकद्वारा उचित कार्यवाही करनेका आश्वासन दिया गया ।
६. २७ जूनको लामाके विद्यालयमें आनेकी जानकारी मिलतेही अभिभावक वहां शीघ्रतासे पहुंचे । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनाकी नगरसेविका सुजाता डेरे, मनविसाके जय कोतवाल, अजिंक्य गीते, प्रतीक राजपूत तथा आकाश खोडेको भी इस संदर्भमें जानकारी देकर विद्यालयमें आमंत्रित किया गया ।
७. इस अवसरपर संतप्त समूहद्वारा लामाको पीटा गया तथा उसपर कठोर कार्यवाही करनेकी मांग की गई ।
८. विद्यालयके प्राचार्य सी.सोमूने लामापर कार्यवाही करनेके स्थानपर हमारी संस्थाके शिक्षकके साथ मारपीट क्यों की ? हम इस संदर्भमें कार्यवाही करेंगे, ऐसी भूमिका अपनाई, जिससे अभिभावक संतप्त हो गए । (नागरिकोंको चाहिए कि ऐसे प्राचार्योंको ‘इंद्राय स्वाहा, तक्षकाय स्वाहा’ न्यायसे पाठ पढाएं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
९. कुछ अभिभावकोंने पुलिस थानेमें अपराध प्रविष्ट किया ।
१०. लामा उस दिन नगरसे भाग जानेकी सिद्धतामें था । इसके लिए उसने भ्रमणभाषका सिमकार्ड भी परिवर्तित किया था ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात