आषाढ शुक्ल पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११६
ईश्वरीय आधार होनेके कारण ही इतनी बडी सफलता मिलती है . . .
मुंबई : हास्य कार्यक्रम ‘गैंग्स ऑफ हंसीपुर’ में पितामह भीष्माचार्यके अनादरके विषयमें हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा विरोध करनेपर ‘जी टीवी’ दूरचित्रप्रणालने समितिको पत्र भेजकर इस प्रकारकी पुनरावृत्ती : न होनेका आश्वासन दिया हैै । (छोटीसी हिन्दू जनजागृति समितिको ईश्वरीय आधार होनेके कारण ही इतनी बडी सफलता मिलती है, यह ध्यानमें रख सर्वत्रके हिन्दुत्वनिष्ठोंको साधना करना आवश्यक है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
१. ‘जी टीवी’ प्रणालपर ‘गैंग्स ऑफ हंसीपुर’ कार्यक्रममें १८ मईको कलाकार राजू श्रीवास्तवने पितामह भीष्माचार्यका अत्यंत हीन स्तरपर जाकर अनादर किया था । भीष्माचार्यको ‘अविवाहित’ संबोधित किया एवं ब्रह्मचारी होकर भी महिलाओंसे अश्लील चेष्टां करनेवाला, झूठ बोलकर खोली किराएपर लेकर घरके स्वामीको फंसानेवाला ऐसी अपमानजनक पद्धतिसे दर्शाया गया था ।
२. समितिद्वारा १६ जूनको जी प्रतिष्ठानके डॉ. सुभाष चंद्रको इस कृत्यको विरोध दर्शानेवाला पत्र भेजा गया । इसका अनुवर्ती प्रयास करने हेतु समितिके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरने सचिवसे विचार-विमर्श किया । उन्होंने समितिका पत्र उनके कानून विभागको भेजा ।
३. तदुपरांत श्री. वटकरने विधि विभागके उपाध्यक्ष श्री. संजय जैनके साथ विस्तृत रूपसे विचार-विमर्श किया एवं श्री.जैनको हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दू विधिज्ञ परिषदद्वारा किए जानेवाले राष्ट्र एवं धर्मके कार्यकी जानकारी दी तथा ‘जी टीवी’को भी इस कार्यमें सहायता करने हेतु भान करवाया ।
४. श्री. जैनने समितिकी प्रशंसा की एवं आश्वासन देते हुए कहा कि हमारा प्रतिष्ठान आपको सहयोग करेगा एवं धर्महानि करनेवाले कार्यक्रम बंद करेगा ।
५. इसके अनुसार उनकेद्वारा भेजे गए पत्रमें कहा गया है कि एक उत्तरदायी दूरचित्रप्रणालके रूपमें ‘जी’ प्रतिष्ठान सभी व्यक्ति एवं धर्मोंका सम्मान करता है । किसीकी भी धार्मिक भावनाओंको आहत करनेका हमारा उद्देश्य नहीं है । पितामह भीष्मका अपमान करनेका हमारा उद्देश्य नहीं है ।
६. इस विषयमें समिति कानूनके विशेषज्ञोंसे विचार-विमर्श कर निर्णय लेगी । समितिने हिन्दू धर्माभिमानियोंको वैधानिक मार्गसे ऐसे कार्यक्रमोेंका विरोध करनेका आवाहन किया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात