Menu Close

हिन्दू जनजागृति समितिके विरोधके कारण ‘गैंग्स ऑफ हंसीपुर’ कार्यक्रममें महाभारतका अनादर रोकने में सफलता

आषाढ शुक्ल पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११६

ईश्वरीय आधार होनेके कारण ही इतनी बडी सफलता मिलती है . . .

मुंबई : हास्य  कार्यक्रम ‘गैंग्स ऑफ हंसीपुर’ में पितामह भीष्माचार्यके अनादरके विषयमें हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा विरोध करनेपर ‘जी टीवी’ दूरचित्रप्रणालने समितिको पत्र भेजकर इस प्रकारकी पुनरावृत्ती  : न होनेका आश्‍वासन दिया हैै । (छोटीसी हिन्दू जनजागृति समितिको ईश्वरीय आधार होनेके कारण ही इतनी बडी सफलता मिलती है, यह ध्यानमें रख सर्वत्रके हिन्दुत्वनिष्ठोंको साधना करना आवश्यक है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

१. ‘जी टीवी’ प्रणालपर ‘गैंग्स ऑफ हंसीपुर’ कार्यक्रममें १८ मईको कलाकार राजू श्रीवास्तवने पितामह भीष्माचार्यका अत्यंत हीन स्तरपर जाकर अनादर किया था । भीष्माचार्यको ‘अविवाहित’ संबोधित किया एवं ब्रह्मचारी होकर भी महिलाओंसे अश्‍लील चेष्टां करनेवाला, झूठ बोलकर खोली किराएपर लेकर घरके स्वामीको फंसानेवाला ऐसी अपमानजनक पद्धतिसे दर्शाया गया था ।

२.  समितिद्वारा १६ जूनको जी प्रतिष्ठानके डॉ. सुभाष चंद्रको इस कृत्यको विरोध दर्शानेवाला पत्र भेजा गया । इसका अनुवर्ती प्रयास करने हेतु समितिके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरने सचिवसे विचार-विमर्श किया । उन्होंने समितिका पत्र उनके कानून विभागको भेजा ।

३. तदुपरांत श्री. वटकरने विधि विभागके उपाध्यक्ष श्री. संजय जैनके साथ विस्तृत रूपसे विचार-विमर्श किया एवं श्री.जैनको हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दू विधिज्ञ परिषदद्वारा किए जानेवाले राष्ट्र एवं धर्मके कार्यकी जानकारी दी तथा ‘जी टीवी’को भी इस कार्यमें सहायता करने हेतु भान करवाया ।

४.  श्री. जैनने समितिकी प्रशंसा की एवं आश्वासन देते हुए कहा कि हमारा  प्रतिष्ठान आपको सहयोग करेगा एवं धर्महानि करनेवाले कार्यक्रम बंद करेगा ।

५. इसके अनुसार उनकेद्वारा  भेजे गए पत्रमें कहा गया है कि एक उत्तरदायी दूरचित्रप्रणालके  रूपमें ‘जी’ प्रतिष्ठान सभी व्यक्ति एवं धर्मोंका सम्मान करता  है । किसीकी भी धार्मिक भावनाओंको आहत करनेका हमारा उद्देश्य नहीं है । पितामह भीष्मका अपमान करनेका हमारा उद्देश्य नहीं है ।

६. इस विषयमें समिति कानूनके विशेषज्ञोंसे  विचार-विमर्श कर  निर्णय लेगी । समितिने हिन्दू धर्माभिमानियोंको वैधानिक मार्गसे ऐसे कार्यक्रमोेंका विरोध करनेका आवाहन किया है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *