मेरठ : उत्तर प्रदेश के सरधना सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम को आईएस (इस्लामिक स्टेट) ने जान से मारने की धमकी दी है। संगीत सोम उत्तर प्रदेश में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी हैं। विधायक के मुताबिक, चिली से शनिवार सुबह आए एक फोन कॉल पर उन्हें धमकी दी गई। आईजी के आदेश पर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि वह इस्लामिक स्टेट से है, जो हर काम कहकर करता है। उनके लडके भारत पहुंच गए हैं और वे बहुत जल्दी तुम्हें उडा देंगे। विधायक ने इस धमकी की शिकायत आईजी से की है। विधायक ने बताया कि शनिवार सुबह उनके सरकारी मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसे पहले किसी ने नहीं उठाया। लगातार तीन बार कॉल आने पर उनके निजी सहायक विकास ने फोन उठाया।
स्त्रोत : आयबीएन ७