हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा प्रबोधन
मुंबई : भार्इंदर के ‘शिवशक्ति फुड्स’ की ‘मां काली’ के नाम से छपी मुरमुरे की थैली कूडे में पाई गई।
थैली के चारों कोने में त्रिशूल के रूप में कालीमाता के छायाचित्र थे।
एक हिन्दू एवं देवी के भक्त के रूप में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शिवाजी वटकर ने आस्थापन के स्वामी श्री. अनिल देने को भ्रमणध्वनि पर संपर्क किया। श्री. वटकर ने उन्हें कहा कि ‘छायाचित्र में रेखांकित त्रिशूल के आकार में नथ, आंखें एवं मुखमंडल दर्शाई गई कालीमाता दिखाई गई हैं। ऐसी छायाचित्रवाली थैली शौचालय, कूडा एवं गंदी नाली में डालने पर देवी-देवताओंका अपमान होता है तथा इससे पाप भी लगता है।
तदुपरांत श्री. देने ने प्लास्टिक की थैली एवं रेखांकित देवी-देवताओंके छायाचित्र हटाना स्वीकार किया एवं श्री. वटकर के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की। (प्रबोधन के उपरांत तत्परता से थैली के ऊपर का छायाचित्र हटाना स्वीकार करनेवाले श्री. अनिल देने का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात