श्रावण अमावस्या, कलियुग वर्ष ५११४
|
प्रस्तावित (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानूनके विरोधमें धरना आंदोलन |
जलगांव (महाराष्ट्र) १८ जुलाई, (वृत्तसंस्था) – अंधश्रद्धा निर्मूलन समितिके दबावमें आकर महाराष्ट्र सरकार जो (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानून लाना चाहती है, उसके विरोधमें हिंदु जनजागृति समितिद्वारा जलगांवमें आयोजित धरना आंदोलनमें हिंदुओंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला । इस अवसरपर ह.भ.प. ज्ञानेश्वर महाराज पाटील (जलकेकर) की वंदनीय उपस्थिति थी । धरना आंदोलनके पश्चात जनपदाधिकारीको ज्ञापन दिया गया । ह.भ.प. ज्ञानेश्वर महाराज पाटीलने आलोचना की कि (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानून लागू करनेके इच्छुक मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री प्रतिवर्ष महापूजाके लिए पंढरपुर जाते हैं । तदुपरांत शिवसेनाके उपनेता श्री. गुलाबराव पाटीलने कहा कि सरकार पिछले पांच वर्षोंसे यह कानून लागू करनेका प्रयास कर रही है । इस कानूनको कांग्रेसके साथ सभी पक्षोंका विरोध है । यदि धर्मपर आघात करनेवाला कानून पारित हुआ, तो हिंदु आक्रोशित हो सकते है । हिंदु महासभाके प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता गोविंद तिवारी, पालधी, जनपद जलगांवके शिवसेनाके श्री. प्रकाश पाटील, साप्ताहिक वारकरी विचार’ के श्री. अमोल शिंदे, दैनिक ‘सामना’ के श्री. रविंद्र हेंबाडे, महानगरपालिकाके नगरसेवक श्री. राजूमामा भोले, सनातन संस्थाके श्री. हेमंत शिंदे, हिंदु जनजागृति समितिके श्री. दत्तात्रय वाघुलदेके साथ अनेक हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात