Menu Close

सर्वोच्च न्यायालयद्वारा पू. आसारामजीबापूजीका प्रतिभूति (जमानत) प्रार्थनापत्र अस्वीकार किया ग

आषाढ शुक्ल पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११६

एक छोटी घटनाकी जांच १-२ सप्ताहमें ही पूर्ण कर परिणाम घोषित करना अपेक्षित है; परंतु एक वर्ष होनेको आया, फिर भी अभीतक सुनवाई प्रारम्भ न करवा सकनेवाला न्यायतंत्र  अब परिवर्तित होना  चाहिए !


नई  देहली : सर्वोच्च न्यायालयद्वारा बलात्कारके कथित प्रकरणमें बंदी बनाए गए पूज्यपाद संतश्री आसारामजी बापूजीका प्रतिभूति आवेदनपत्र आज अस्वीकार कर दिया गया ।

सर्वोच्च न्यायालयने स्पष्ट किया है कि इस प्रकरणमें आसाराम बापूजी गुजरात उच्च न्यायालयमें न्याय मांगें । यद्यपि सर्वोच्च न्यायालयने गुजरातके प्रकरणका प्रतिभूति आवेदन अस्वीकार किया है, तथापि राजस्थानके कथित बलात्कार प्रकरणकी सुनवाई सर्वोच्च न्यायालयमें करनेकी  अनुमति प्रदान की गई  है ।

इस संदर्भमें न्यायालयद्वारा राज्य शासनको नोटिस भी भेजा गया  है ।

 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *