श्रावण अमावस्या, कलियुग वर्ष ५११४
स्वयंके मतदारसंघमें स्थित मंदिरोंकी सुरक्षा करनेमें असमर्थ गृहमंत्री क्या राज्य करने योग्य हैं ?
सनातनद्वारा बताया जानेवाला आपत्काल यही है !
|
चिंचणी (जनपद सांगली) (महाराष्ट्र) १८ जुलाई, (वृत्तसंस्था) – गृहमंत्री रा.रा़ पाटीलके मतदारसंघकी तासगांव तहसीलमें स्थित चिंचणीके अंबिकादेवी मंदिरमें ७० सहस्र रुपए मूल्यके अलंकारोंकी दिनदहाडे चोरी हो गई । पुजारी अधिक चव्हाण द्वारा तासगाव पुलिस थानेमें इस विषयमें परिवाद प्रविष्ट किया गया है ।
इससे पूर्व इस तहसीलमें स्थित वायफलेके सिद्धेश्वर मंदिरमें २ लाख ४५ सहस्र रुपए मूल्यके एवं विजयनगर(पेड) के मारुति मंदिरमें २२ सहस्र रुपयोंके अलंकारोंकी चोरी हुई है । दोनों चोरियोंकी जांच अबतक पूरी नहीं हुई । गृहमंत्री रा.रा.पाटीलके मतदारसंघकी तासगाव तहसीलमें ही नहीं, अपितु सांगली जनपदमें स्थित मंदिरोंमें चोरियोंकी मात्रा बढ रही है, जिससे भक्तगण आक्रोशित हुए हैं । ( सनातनद्वारा कहा गया आपत्काल यही है ! कहां देवी-देवताओंकी मूर्तिका भंग करनेवालोंका शिरच्छेद करनेवाले प्राचीन समयके धर्मप्रेमी शासक, तो कहां सैकडों मंदिरोंमें चोरियां होते हुए भी निष्क्रिय रहनेवाले वर्तमान विधर्मी शासक ! हिंदुओ, यह स्थिति परिवर्तित करने हेतु हिंदु राष्ट स्थापित करें ! )
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात