Menu Close

योगऋषि बाबा रामदेवजी के लोकप्रिय पतंजली उत्पादों के विरोध में मुसलमान संगठन का फतवा !

चेन्नर्इ – योगऋषि बाबा रामदेवजी के पतंजलि उत्पादों के विरोध में तमिलनाडु तौहीद जमात नामक मुसलमान संगठन ने २९ दिसंबर को फतवा जारी किया है ।

इसमें कहा गया है कि, ‘पतंजलि के उत्पादों में गोमूत्र का उपयोग हो रहा है और गोमूत्र को इस्लाम में हराम अर्थात निषिद्ध माना जाता है । सभी मुसलमानों को ये उत्पाद लेने से बचना चाहिए !’

संगठन ने उत्पादों में सौंदर्य प्रसाधन अर्थात कॉस्मेटिक्स, औषधियां तथा अनेक खाद्य पदार्थों केे विरोध में यह फतवा जारी किया है ।

आपको बता दें की, २०१५ में लगभग २ सहस्र करोड़ रुपए कमानेवाले पतंजली ने कई बडे आस्थापनों को पीछे छोड दिया है । इसमें इमामी, प्रॉक्टर एंड गैम्बल और ज्योति लैब्स जैसे बडे नाम सम्मिलित हैं । देश में पतंजली की लगभग चार सहस्र दुकाने हैं । पतंजली आस्थापन, आयुर्वेदिक साबुन, शैम्पू, पेस्ट, मंजन, त्वचा अर्थात स्किन क्रीम, बिस्किट, घी, फलों के रस अर्थात जूस, शहद, आटा, खाद्य तेल, मसाले, चीनी, आटा नूडल्स जैसे ३५० उत्पाद बनाता है ।

स्त्राेत : खबर आइबीएन

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *