Menu Close

वाम शासित त्रिपुरा राज्य का स्वागतयोग्य निर्णय : पाठशालाआें में अनिवार्य हुआ योग !

त्रिपुरा – देश के ढोंगी धर्मनिरपेक्षतावादी, अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण के नाम पर, पाठशालाआें में योग अनिवार्य करने के प्रयासों का जोरदार विरोध करते आए हैं । हिन्दुद्रोहियों का कहना है कि, भाजपा, शिक्षा का भगवाकरण करने का प्रयास कर रही है । परंतु अब वाममोर्चा शासित त्रिपुरा की राज्य सरकार ने सभी पाठशालाआें में योग को अनिवार्य करने के आदेश जारी कर दिए हैं ।

इसी के साथ गुजरात के बाद अब त्रिपुरा ऐसा दूसरा राज्य हो गया है जहां पाठशालाआें में योग की शिक्षा दी जा रही है । इस आदेश के अनुसार, १ जनवरी से शुरू हुए सत्र में कक्षा एक से आठवीं तक की पाठशालआें में योग की शिक्षा अनिवार्य रूप से आरंभ कर दी गई है ।

राज्य के शिक्षामंत्री तपन चक्रबर्ती ने बताया कि, ‘हमने निर्णय लिया कि पाठशालाआें में छात्रों का बौद्धिक और शारीरिक स्वास्थ्य सुधारने के लिए योग आरंभ करवाया जाए । योग से हमारे बच्चे शिक्षित और अनुशासित बन सकते हैं ।’

विरोधी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार के इस कदम को एक दिखावा बताया है । वहीं भाजपा ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है ।

हम त्रिपुरा सरकार का अभिनंदन करते हैं कि उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए यह कदम उठाया है । अन्य राज्य की सरकारों को भी अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण छोड, पाठशालाआें में योग अनिवार्य करने की आवश्यकता है । – सम्पादक, हिन्दूजागृति

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *