Menu Close

पठानकोट आतंकी आक्रमण : ६० घंटे बितने के पश्चात भी जारी है आतंकियों काे खोजने का अभियान !

देशके वायुदल केंद्र पर हुए आक्रमण को ३ दिन के पश्चात भी समाप्त न कर सकनेवाला सैन्य, क्या पाक में जाकर कभी आक्रमण कर सकेगा ? यदि यही अाक्रमण किसी नागरी क्षेत्र में किया होता, तो उसमें सहस्रो हिन्दू मारे गए होते ! अब देश की रक्षा हेतु हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना यही एकमेव मार्ग है – सम्पादक, हिन्दूजागृति

पठानकोट (पंजाब) : भारतीय वायुसेना केंद्र में घुसे आतंकियों के खिलाफ अभियान के चौथे दिन मंगलवार सुबह भी बंदूकोंकी आवाज नहीं थमी । सुरक्षाकर्मी इस प्रतिष्ठान की पूरी छानबीन के लिए खोज अभियानों में जुटे है ।

सुरक्षा बलों ने सोमवार को पठानकोट वायुसेना केंद्र में मौजूद दो और पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। सरकार का कहना है कि, इस तरह कुल छह हमलावरों को निष्क्रिय किया जा चुका है। किंतु यह स्प्ष्ट नहीं है कि, आक्रमण करनेवाले सभी घुसपैठियों का सफाया हो चुका है कि नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण  जेटली ने कहा था कि चार आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और बाकी दो आतंकियों के शव बरामद किए जाएंगे।

स्त्रोत : जी न्यूज



४ जनवरी

पठानकोट वायुदल केंद्र में अब भी छिपे हैं आतंकी, मुठभेड जारी !

नर्इ देहली – पठानकोट वायुदल केंद्र में छिपे जिहादी आतंकीयों की खोज जारी है, सोमवार की सुबह भी गोलबारी की आवाज सुनाई दी। सेना, वायुदल और एनएसजी के संयुक्त अभियान में अब तक ६ आतंकियों को मारा गया है। ये स्पष्ट नहीं है कि वायुदल केंद्र के भीतर अभी कितने आतंकी छिपे हैं, हालांकि ये माना जा रहा है ‌कि कम से कम दो आतंकी छिपे हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि रव‌िवार को देहली में एक पत्रकार परिषद में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा कि, वायुदल केंद्र के अंदर दो तरफ से गोलियां आ रही हैं, ऐसे में तय है कि, कम से कम दो और आतंकी वहां मौजूद हैं। ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही आतंकियों की सही संख्या के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।

पाकिस्तान सीमा से ३० किमी दूर पठानकोट वायुदल केंद्र पर शनिवार को आक्रमण के बाद आतंकियों से मुठभेड का दौर रविवार को दोबारा शुरू हो गया। वायुदल केंद्र के भीतर शनिवार को चार आतंकियों के मारे जाने के बाद सरकार ने अभियान समाप्त होने की घोषणा कर दी थी, किंतु परिसर के भीतर छिपे कम से कम दो आतंकियों ने रविवार दोपहर में ग्रेनेड विस्फोट कर सुरक्षा बलों पर आक्रमण किया।

अब तक ले. कर्नल सहित ७ सैनिक शहीद, ९ घायल सैनिकोंकी स्थिती नाजूक

पठाणकोट में हुए आतंकी आक्रमण में अब तक ७ भारतीय सैनिकों को वीरगती प्राप्त हुर्इ है । साथ ही घायल हुए ९ सैनिकोंकी स्थिती नाजूक बतार्इ जा रही है । इस आक्रमण में सेना ने अब तक ६ आतंकीयों को मार गिराया है ।

स्त्रोत : अमर उजाला


 

४ जनवरी २०१६

नई नेहली – पठानकोट वायुदल केंद्र पर हुए आक्रमण का मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर को माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि, आक्रमण करने वाले आतंकियों ने पाकिस्तान के बहावलपुर में सैटेलाइट फोन से कोडवर्ड में बातचीत की थी।

बताया जा रहा है कि चार बार पाकिस्तान में फोन किया गया। खुफिया सूत्रों का कहना है कि, बहावलपुर में रहकर मसूद अजहर जैश के आतंकियों को प्रशिक्षण देता है। गुप्तचर यंत्रणा को शक है कि वायुदल केंद्र पर आक्रमण से पहले आतंकियों ने मसूद अजहर से ही बातचीत की थी।

बता दे कि, अजहर को १९९९ में अफगानिस्तान के कंधार ले जाकर मुक्त किया गया था। उसकी मुक्तता के लिए २४ दिसंबर १९९५ को ५ हथियारबंद आतंकवादियों ने नेपाल से इंडियन एयरलाइंस के विमान का अपहरण किया था और उसे अफगानिस्तान ले गए थे।

विमान में उस समय १७८ यात्री सवार थे, जिसे अमृतसर, लाहौर और दुबई के रास्ते अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट ले जाया गया था।

आतंकियों ने भारत सरकार के सामने १७८ यात्रियों की जान के बदले में तीन आतंकी मौलाना मसूद अजहर, मुश्ताक अहमद जरगर और अहमद उमर सईद शेख की मुक्तता का सौदा किया। इसके बाद अजहर ने वर्ष २००० में जैश-ए-मोहम्मद का गठन किया।

स्त्रोत : जागरण


२ जनवरी २०१६

पठानकोट (पंजाब) में वायुदल केंद्र पर आतंकी आक्रमण , ४ आतंकी मारे गए, ३ सैनिक शहीद

पठानकोट – पंजाब के पठानकोट में स्थित एयरफोर्स बेस पर सुबह ३.०० बजे बडा आतंकी आक्रमण हुआ है। सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के ४ आतंकियों को मार गिराया है। सेना की वर्दी में आतंकी, वायुदल केंद्र के भीतर पीछे से गोलीबारी करते हुए घुसे थे । इस कार्रवाई में तीन जवान भी शहीद हुए हैं इनमें से एक एयरफोर्स का जवान है। आक्रमण के तुरंत बाद सेना और एनएसजी के जवानों ने कमान संभालते हुए आतंकियों को मार गिराया। वहीं एनआईए की टीम भी यहां पहुंच चुकी है।

गुप्त विभाग के अनुसार आक्रमण से पहले आइएसआइ की बैठक हुई थी।

मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि रुक-रुक कर फायरिंग की आवाज भी आ रही है। इसके अलावा दो धमाकों की आवाज भी सुनाई दी है।

समाचार है कि, आतंकियों ने खोज अभियान चला रहे हेलीकॉप्टर पर गोलिबारी की। बदले में हेलीकॉप्टर में बैठे जवानों ने भी गोलिबारी की।

इस घटना के बाद पूरे पंजाब में सतर्कता बढार्इ गर्इ है। राष्ट्रीय सुरक्षा सल्लागार अजित डोभाल इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।

आतंकियों की गाड़ी से जैश ए मोहम्मद के कागज मिले हैं। बताया जा रहा है कि जिन आतंकियों ने ३१ दिसंबर की रात पंजाब के ही गुरदासपुर के पुलीस अधीक्षक का उनके गाडी के साथ अपहरण किया था उन्ही आतंकियों के द्वारा यह आक्रमण किए जाने की आशंका है ।

पठानकोट आक्रमण का मुंहतोड उत्तर देंगे – राजनाथ सिंह

Rajnath_Singh

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि, आज सुबह हुए आतंकी आक्रमण में हमारे सेना के जवानों ने जो काम किया है हम उसकी सराहना करते हैं। पाकितस्तान हमारा पड़ोसी देश है, हम शांति चाहते हैं, किंतु आक्रमण होगा तो मुंहतोड उत्तर भी दिया जाएगा । हमें खुशी है कि हमारे सेना के जवान पंजाब की पुलिस आतंकियों को मुंहतोड उत्तर दे रहे हैं।

नागरिको, पाकिस्तान से मित्रता रखने का प्रयास करनेवालों के लिए यह एक तमाचा है । पाकिस्तान को कोई मुंहतोड उत्तर नहीं दिया जाएगा यह भी ध्यान में रखें । आतंकी आक्रमण रोकने का एक ही मार्ग है और वह है पाकिस्तान को समाप्त करना ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

स्त्रोत : खबर आइबीएन

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *