Menu Close

अत्याचारों से पीडित होकर भारत आए पाकिस्तानी हिन्दुओं ने कहा, ‘अदनान सामी से ही प्रेम क्यों ? हमें क्यों नहीं मिलती भारतीय नागरिकता ?’

नागरिकों, प्राणों की रक्षा के लिए भारत आए पाकिस्तानी हिन्दुआें को भारतीय नागरिकता की आवश्यकता अधिक है या प्रसिद्धि पाने और पैसा कमाने के लिए भारत आए अदनान सामी को ?  हिन्दुआें के मतों से जीत कर आई मोदी सरकार से यह प्रश्‍न पूछो ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

 

जालंधर में पाकिस्तानी पासपोर्ट दिखातीं महिलाएं

अमृतसर/जालंधर : पंजाब में रहनेवाले पाकिस्तान के कई हिंदू भारत की नागरिकता मिलने की प्रतिक्षा कर रहे हैं।

भारत सरकार ने पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को भारतीय नागरिकता प्रदान की है । इस विषय में देश भर में असंतोष की भावना देखने को मिल रही है । पाकिस्तान में तेजी से घट रही हिन्दुआें की संख्या का कारण उनपर हो रहे भयंकर अत्याचार हैं । इन्हीं अत्याचारों से पीडित होकर भारत में अनेक पाकिस्तानी हिन्दू, शरण आए हैं । तीन सौ बारह पाकिस्तानी हिन्दू, पंजाब के जालंधर और पठानकोट में रह रहे हैं । एक समाचार पत्र के अनुसार, वर्ष उन्नीस सौ अठ्ठानबे में भारत आए कई पाकिस्तानी हिन्दुआें को अभी तक नागरिकता नहीं मिली है । वर्ष दो सहस्त्र पांच में भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन देने के पश्‍चात भी अभी तक कुछ नहीं हुआ । उन्होंने सरकार से प्रश्‍न पूछा है कि सरकार को अदनान सामी से ही प्रेम क्यों है ? हमें अभी तक नागरिकता क्यों नहीं मिली ?

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *