नागरिकों, प्राणों की रक्षा के लिए भारत आए पाकिस्तानी हिन्दुआें को भारतीय नागरिकता की आवश्यकता अधिक है या प्रसिद्धि पाने और पैसा कमाने के लिए भारत आए अदनान सामी को ? हिन्दुआें के मतों से जीत कर आई मोदी सरकार से यह प्रश्न पूछो ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
अमृतसर/जालंधर : पंजाब में रहनेवाले पाकिस्तान के कई हिंदू भारत की नागरिकता मिलने की प्रतिक्षा कर रहे हैं।
भारत सरकार ने पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को भारतीय नागरिकता प्रदान की है । इस विषय में देश भर में असंतोष की भावना देखने को मिल रही है । पाकिस्तान में तेजी से घट रही हिन्दुआें की संख्या का कारण उनपर हो रहे भयंकर अत्याचार हैं । इन्हीं अत्याचारों से पीडित होकर भारत में अनेक पाकिस्तानी हिन्दू, शरण आए हैं । तीन सौ बारह पाकिस्तानी हिन्दू, पंजाब के जालंधर और पठानकोट में रह रहे हैं । एक समाचार पत्र के अनुसार, वर्ष उन्नीस सौ अठ्ठानबे में भारत आए कई पाकिस्तानी हिन्दुआें को अभी तक नागरिकता नहीं मिली है । वर्ष दो सहस्त्र पांच में भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन देने के पश्चात भी अभी तक कुछ नहीं हुआ । उन्होंने सरकार से प्रश्न पूछा है कि सरकार को अदनान सामी से ही प्रेम क्यों है ? हमें अभी तक नागरिकता क्यों नहीं मिली ?
स्त्रोत : दैनिक भास्कर