आज सुबह पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर ६.७ मापी गई और इसका केंद्र मणिपुर था। भूकंप की वजह से अब तक ८ लोगों की मौत और १०० से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। इस बीच सुबह ०९:२७ बजे एक बार फिर से ३.६ तीव्रता के भूकंप के झटके आए।
सोमवार सुबह करीब ०४:३५ बजे भूकंप के झटके से पूरा पूर्वोत्तर भारत हिल गया। भूकंप का केंद्र जमीन के महज १७ किमी नीचे था जिसकी वजह से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का असर देश के ११ राज्यों में महसूस किया गया। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई मकान धराशायी हो गए।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए और लोगों का आगाह करने लगे। भूकंप के झटके असम, बिहार, मणिपुर, गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, समेत पूर्वोत्तर भारत में महसूस किए गए। इस भूकंप का असर इंफाल से लेकर बांग्लादेश तक है।
संदर्भ : अमर उजाला