Menu Close

पठानकोट पर आक्रमण करने वाले आतंकियों के पैर में थे पाकिस्तानी कंपनी के जूते !

आतंकी पाकिस्तानी थे इसका एक आैर प्रमाण !

क्या भारत अब भी पाकिस्तान से शांतिप्रिय संबंध प्रस्थापित करनेकी अपेक्षा रखेगा ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

नई देहली :  पठानकोट आक्रमण करने वाले आतंकियों में एक आतंकी ने पाकिस्तान में बनने वाले एपकोट आस्थापन (कंपनी) के जूते पहने थे।

बता दें कि, पाकिस्तान में एपकोट आस्थापन (कंपनी) के जूते प्रसिद्ध हैं और सीमा से जुडे क्षेत्र में आसानी से खरीदे जाते हैं। पहले एपकोट आस्थापन (कंपनी) को पूर्व पाकिस्तान क्रोम टैनरी नाम से जाना जाता था। पूरी जांच इस बात की आेर संकेत कर रही है कि, ये आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे।  पठानकोट आक्रमण का षडयंत्र पाकिस्तान में रचा गया था ।

बता दे की, शनिवार को पठानकोट के वायुदल केंद्र पर जिहादी आतंकवादियों ने आक्रमण कर दिया था जिसमें ७ सैनिक हुतात्मा हो गए और ६ आतंकी मारे गए है ।

संदर्भ : आईबीएन खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *