भोपाल : मध्य प्रदेश के धार शहर में एक बार फिर से सांप्रदायिक तनाव की स्थिती उत्पन्न होने का भय है । अगले महीने की १२ तारीख अर्थात् बसंत पंचमी के दिन हिंदू और मुसलमान दोनों समुदाय विवादित भोजशाला-में जाएंगे । आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने पहले ही हिंदुओं को मंगलवार तथा बसंत पंचमी और मुसलमानों को शुक्रवार को इस स्थान पर आने की अनुमति दी गर्इ है । इस वर्ष बसंत पंचमी १२ तारीख को शुक्रवार के दिन है, इसिलिए दोनों समुदाय यहां पर आएंगे ।
तीन साल पहले २०१३ में भी शुक्रवार के दिन ही बसंत पंचमी आई थी और इसके चलते काफी तनाव हुआ था । इस दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस को गोलियां भी चलानी पडी । हिंदुओं ने जगह छोडने से मना कर दिया था इसिलिए पुलिसद्वारा हिन्दुआेंपर भारी संख्या में लाठीप्रहार किया गया था । एएसआई ने मुसलमानों को दोपहर ०१:०० व ०३:०० बजे तथा हिेंदुओं को सूर्योदय से दोपहर ०१:०० बजे तक और दोपहर ०३:०० से शाम तक पूजा करने को अनुमती दी थी ।
हिंदु नेता अशोक जैन ने एक समाचार पत्र को बताया कि बसंत पंचमी के दिन वे चाहे जो व्यवस्था करें किंतु हम भोजशाला से नहीं हटेंगे और पूरे दिन पूजा करेंगे । हम लाठियों का सामना करने के लिए तैयार है । क्या मुसलमान एक दिन नमाज अदा न करने का निर्णय नहीं ले सकते ? वहीं एडीएम अमर सिंह बघेल का कहना है कि, हम सभी आवश्यक कदम उठाएंगे । हम एएसआई के आदेश की प्रतिक्षा कर रहे हैं।
संदर्भ : जनसत्ता