Menu Close

अमेरिका : आस्थापनमें नमाज पढने को मना करने पर २०० से अधिक मुसलमानों किया नौकरी का त्याग !

कहां अपने धर्म के लिए नौकरी का त्याग करनेवाले मुसलमान तो कहां अपने धर्म के प्रति उदासीन रहनेवाले हिन्दू ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

न्यूयॉर्क : यहां एक आस्थापन में काम करनेवाले लगभग २०० मुसलमानों ने मात्र नमाज के लिए अपनी नौकरी का त्याग कर दिया है ।

अमेरिका के कोलोराडो क्षेत्र में “गोश्त-पैकिंग” तथा डिस्ट्रीब्यूशन’ कंपनी ‘कारगिल मीट साेल्यूशन’ ने २०० से ज़्यादा मुसलमानों को केवल इसलिए काम से निकाल दिया क्यूंकि वो काम करने की जगह पर नमाज पढना चाहते थे किंतु आस्थापन (कंपनी) इसकी अनुमति नही दे रही थी । इनमें से ज़्यादातर लोग सोमालियाई मुसलमान हैं जो अमेरिका में नौकरी करने जाते हैं ।

बता दें कि, कारगिल मीट साेल्यूशन कंपनी दुनिया के सबसे बड़े मांस सप्लायर कम्पनियों में से है जिसके दुनिया भर के ६८ देशों में प्रतिष्ठान हैं और इसमें दुनिया भर में १.५ लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं ।

संदर्भ : रिव्होल्ट प्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *