हिंदु जनजागृति समितिद्वारा उपक्रम
लासलगांव (नाशिक), (महाराष्ट्र) २७ फरवरी (वृत्तसंस्था) – आज भारत देश अपराध, उपद्रव (दंगे), जातीयवाद, धर्मांतर, भ्रष्टाचार आदि समस्याओंतले दब गया है । इसका एकमेव कारण है राष्ट्राभिमानका अभाव । युवकोंमें राष्ट्राभिमान निर्माण करनेकी दृष्टिसे हिंदु जनजागृति समितिद्वारा राष्ट्रवीरोंकी गौर-वगाथाकी सचित्र प्रदर्शनी बनाई गई है । यहांके जिजामाता कन्या विद्यालयमें हाल ही में हिंदु जनजागृति समितिद्वारा क्रांतिकारियोंकी जानकारीके संदर्भमें सचित्र फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई गई । ऐसा प्रतीत हुआ कि प्रदर्शनी देखकर विद्यार्थियोंमें राष्ट्रप्रेम उमड रहा है । इस प्रदर्शनीमें सर्वश्री सचिन आहेर, उमाकांत बोर्हाडे, संतोष गोसावी, बबन वालुंज एवं नीलेश बोराने सेवा की ।
क्षणिकाएं :
१. अनेक छात्राओंने फलकपर दीr गई जानकारी अपनी कॉपियोंमें लिख ली ।
२. अनेक अध्यापकोंने विद्यार्थियोंके साथ ही इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया । सभीका कहना था कि आज ऐसी प्रदर्शनियोंकी अत्यंत आवश्यकता है ।
३. सैकडों छात्रोंद्वारा एक ही समयपर अनुशासनबद्ध ढंगसे यह प्रदर्शनी शांतिसे देखी गई ।
अभिमत:
१. प्राचार्या श्रीमती लता वाल्मिक जाधव – इस प्रदर्शनासे विद्यार्थियोंको क्रांतिकारियोंके कार्य, त्याग, तथा उनकी शूरताके विषयमें जानकारी प्राप्त हुई ।
२. कु. सविता जगताप, कक्षा ९ – इस प्रदर्शनीसे मुझे यह स-मझमें आया कि हमें भी राष्ट्रके लिए संघर्ष करना चाहिए ।
३. कु. वैशाली बोडके, कक्षा ९ – इस प्रदर्शनीसे जीवनमें उत्साह आ गया है । हमारे मनमें भी राष्ट्रके लिए कुछ करनेकी भावना उत्पन्न हो रही है । मैं इसके लिए अत्यधिक प्रयास करूंगी ।
४. कु. नेहा दाभाडे, कक्षा ६ – इन महान नेताओंके कारण हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई । मैं भी बडी होकर देशके लिए कुछ करूंगी ।
५. प्राध्यापक झाल्टे, आहिरे, दलवी – विद्यार्थियोंको उनके कर्तव्य एवं त्यागका बोध होगा तथा उनमें हिंदुत्व, राष्ट्रत्व एवं क्रांतिकी भावना बढेगी । यह प्रदर्शनी देखनेपर स्वा-तंत्र्यवीरोंद्वारा किए गए बलिदानका हमें कभी विस्मरण नहीं होगा ।
स्त्रोत: दैनिक सनातन प्रभात