Menu Close

पठानकोट का प्रतिशोध : भारतीय हैकर्स ने हैक की पाकिस्तान सरकार की २० वेबसाइट्स !

पठानकोट में वायुसेना के केंद्र पर हुए आतंकी आक्रमण का प्रतिशोध लेने के लिए भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान सरकार के लगभग २० जालस्थलों को अर्थात वेबसाइट्स को हैक कर लिया है। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से इस पर अभी तक, कुछ नहीं कहा गया है।

एक ब्रिटिश जालस्थल ने भारतीय हैकर का कथन बताते हुए कहा कि, अभी तक हमारी सेना प्रत्युत्तर नहीं दे रही । परंतु हम चुपचाप नहीं बैठ सकते। इसलिए हम इस प्रकार से पाकिस्तान को प्रत्युत्तर दे रहे है ।

भारत के अनेक हैकर गुट साथ मिलकर पाकिस्तान की जालस्थलों को ठप कर रहे है। विशेष बात यह है कि भारतीय हैकर गुट ने सोशल मीडिया पर जमात-उद-दावा, लश्कर-ए-तैयबा, सिमी और इंडियन मुजाहिदीन का प्रचार करनेवाले जालस्थलों को भी लक्ष्य बनाया है।

जालस्थल को हैक करने के बाद वहां भारत का राष्ट्रध्वज दिखाई देता है। इतना ही नहीं देशभक्ति के गाने भी वहां डाल दिए गए हैं।

हम भारतीय हैकरों का अभिनंदन करना चाहते हैं की वे भारतीय राजकर्ताआें समान निष्क्रिय नहीं रहे, उन्होंने पाकिस्तान को उसी की भाषा में उत्तर दिया । क्या भारतीय राजकर्ता भारतीय हैकरों से कुछ सिखेंगे ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

स्त्रोत : इण्डिया न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *