Menu Close

पठानकोट आक्रमण में मौलाना मसूद अजहर था आतंकियों का संचालक !

नई देहली : समाचार संस्था पीटीआई से मिले जानकारी के अनुसार, आतंकी संगठन जैश ए मोहम्‍मद का अध्यक्ष मौलाना मसूद अजहर, उसका भाई रऊफ और दो अन्‍य ने पठानकोट आक्रमण के कालावधि में आतंकियों के संचालकों की भूमिका निभाई । इन चारों ने आतंकियों को पूरे कार्य के समय आवश्यक निर्देश दिए ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मसूद अजहर और बाकी आरोपियों की जानकारी पाकिस्‍तान को दे दी गई है । भारत को आशा है कि पाकिस्‍तान इनके विरुद्ध शीघ्र ही निर्णय लेगा।

बता दें कि, आतंकियों के आक्रमण में ७ भारतीय सैनिक हुतात्मा हो गए, जबकि २० लोग घायल हो गए । हालांकि, कई दिन चली मुठभेड़ के बाद सभी आतंकियों को मार गिराया गया ।

संदर्भ : जनसत्ता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *