Menu Close

अल कायदा से संबंध रखनेवाले मदरसे के शिक्षक को देहली पुलिस ने बेंगलुरू में बनाया बंदी !

नई देहली – बंगलुरु से आतंकी संगठन अलकायदा के एक संदिग्ध आतंकी को पकडा गया है । मौलाना अंजर शाह नामक यह संदिग्ध भारत में अलकायदा के स्लीपर सेल से जुड़ा हुआ है।

बता दें कि, भारत में यह अलकायदा से जुडी चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले भी इस आतंकी संगठन के तीन जिहादी पकडे गए हैं। मौलाना अंजर शाह को राष्ट्रीय अन्वेषण शाखा (एनआईए) के संघ ने बुधवार को बंगलुरु के जयनगर से उस समय बन्दी बनाया, जब वह पहले पकडे गए जिहादी आसिफ के घर गया था।

सूत्रों के अनुसार, मौलाना अंजर भारत में अलकायदा को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था। उसके कंधों पर संगठन में नौजवानों को भर्ती करने की भी थी। आसिफ से शाह से की भेट एक धार्मिक आयोजन में हुई थी। उसकी बन्दी का खुलासा गुरुवार की शाम को हुआ, जब मौलाना अंजर शाह को पटियाला हाउस न्यायालय में उपस्थित किया गया। अलकायदा के इस संदिग्ध आतंकी को न्यायालय ने २० जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दे कि, सबसे पहले अलकायदा के संदिग्ध मोहम्मद आसिफ को उत्तरप्रदेश के संभल से पकड़ा गया था। उसके बाद जफर मसूद और अब्दुल रहमान नामक संदिग्ध गिरफ्तार किए गए थे।

स्त्रोत : पंजाब केसरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *