राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान !
जोधपूर (राजस्थान) – २६ जनवरी के पश्चात कागजी एवं प्लास्टिक के राष्ट्र्र्रध्वज मार्ग पर तथा नालियों में पडे दिखाई देते हैं । यह अनादर रोकने हेतु प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज की निर्मिती एवं बिक्री पर प्रतिबन्ध लगे एवं जनजागृति द्वारा राष्ट्रध्वज का सम्मान बनाएं रखे, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति ने आज अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी एवं जोधपूर जिला अतिरिक्त कलेक्टर अरूणकुमार साजिया को ज्ञापन सोपा ।
इस समय एड्. मोतीसिंग राजपुरोहित, हिन्दू जनजागृति समिति के राजस्थान समन्वयक श्री. गजानन केसकर, श्री. नरेंद्रसिंह, श्री. नरेश कच्छावा, श्री. रमेश कच्छावा, श्री. नवरतन प्रजापत, श्री. भैराराम, श्री. आनंद जोशी, श्री. आनंद जाखोटिया एवं श्रीमती राखी मोदी जी उपस्थित थे । समिति की आेर से इस विषयपर प्रस्तुत वीडिओ भी अधिकारीयों को दिखाया गया और इस विषयपर विस्तार से चर्चा की गर्इ । इस पर हर एक संभव प्रयास प्रशासन की और से किया जाएगा, ऐसा आश्वासन अधिकारीयों ने दिया ।
हिन्दू जनजागृति समिति पिछले १० वर्ष से राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने का प्रयास कर रही है । इसके लिए समिति विद्यालयों में व्याख्यान देना और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम करना, स्थानीय केबल चालकों के सहयोग से केबल पर क्लिप दिखाना, फ्लेक्स लगाना, हस्तपत्रक बांटना, सामाजिक वेबसाइट पर अभियान चलाना आदि कार्य करती है । साथ ही समितिने मुंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका प्रविष्ट कर सरकार का ध्यान इस ओर मोडा है ।