Menu Close

गोवा : राष्ट्रवादी काँग्रेस के प्रमुख फिलिप डीसूजा ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कौन थे स्वातंत्र्यवीर सावरकर’

 

फिलिप डीसूजा

पणजी (गोवा) : गोवा में भाजपा के नेतृत्ववाले गठबंधन ने वीर सावरकर का अपमान करनेवाले गोवा के एनसीपी प्रमुख फिलिप डीसूजा की आलोचना की है। डीसूजा ने कहा था कि, वह नहीं जानते कि वीर सावरकर कौन थे ?

मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने शुक्रवार को कहा कि, डीसूजा को अपने भारतीय इतिहास का सबक पढना चाहिए।

पारसेकर ने कहा कि, डीसूजा को अंडमान निकोबार की उस जेल में कुछ घंटे बिताने चाहिए, जहां सावरकर को आजादी से पहले रखा गया था।

veer_savarkar-hjs1

बता दें कि स्वातंत्र्यवीर सावरकर प्रखन हिन्दुत्वनिष्ठ, स्वतंत्रता सेनानी तथा हिंदू महासभा के अध्यक्ष थे। भारतीय स्वतंत्रता अभियान में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी ।

डीसूजा ने बैना शहर स्थित सरकारी कला केंद्र का नाम वीर सावरकर के नाम पर किए जाने पर आपत्ति जताई थी। डीसूजा ने कहा था कि, वे रविंद्र भवन का नाम वीर विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर करना चाह रहे हैं। मेरा प्रश्न है कि वह कौन हैं ? क्या वह गोवा के रहनेवाले हैं या किसी और देश के ?

डीसूजा के इस वक्तव्य पर एक अन्य मंत्री महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता सुदीन ढवलिकर ने भी आपत्ति जतार्इ है। उन्होंने कहा कि, डीसूजा ने स्वतंत्रता सेनानियोंका अपमान किया है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *