श्रावण शुद्ध १, कलियुग वर्ष ५११४
पुणे जनपदाधिकारी कार्यालयके समक्ष संतप्त धरना आंदोलन !
|
पुणे, (महाराष्ट्र) १९ जुलाई, (वृत्तसंस्था) – आज प्रस्तावित(अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानूनके विरोधमें वारकरी संप्रदाय, हिंदुत्ववादी संगठन एवं हिंदु जनजागृति समितिद्वारा जनपदाधिकारी कार्यालयके समक्ष धरना आंदोलन किया गया । इस अवसरपर बोलते समय ह.भ.प. श्याम महाराज राठोडद्वारा मांग की गई कि वर्तमान कानून अंधश्रद्धा नष्ट करनेके लिए सक्षम हैं । इसलिए प्रस्तावित (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानूनकी कोई आवश्यकता नहीं है । यदि कानून बनाना ही है, तो सरकार प्रथम आतंकवादियोंको तत्काल दंड देनेके लिए सक्षम कानून बनाए । श्री संप्रदायके अधिवक्ता श्री. बालासाहब चौधरीने कहा कि इस कानूनके माध्यमसे हिंदु धर्म नष्ट करनेका षड्यंत्र रचा गया है । मुख्यमंत्रीको यह समझ लेना चाहिए कि इस कानूनका आग्रह करनेसे उन्हें अपनी कुर्सी छोडनी पड सकती है । अतः वे कानून बनानेका हठ छोड दें । इस अवसरपर श्रीसंत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी समारोहके सदस्य ह.भ.प. भाऊ महाराज फुरसुंगीकर, ह.भ.प. बलीराम महाराज यादवके साथ १५० से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस आंदोलनमें वारकरी उत्स्फूर्ततासे मंजीरा एवं मृदंग के साथ विधेयकके विरोधमें घोषणा दे रहे थे । इस अवसरपर पुलिसने कहा कि हिंदु जनजागृति समितिके आंदोलन सदैव शांतिपूर्ण होते हैं । इसलिए हम निश्चिंत रहते हैं । हमें (बैरिकेटस्) नहीं लगाना पडता । ( हिंदु जनजागृति समितिकी पूछताछ करनेवाले अन्वेषण तंत्रोंको यह कब समझमें आएगा ? – संपादक )
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात